Vinay Kumar becomes the new DGP of Bihar
बिहार मे एक बड़ा फेरबदल देखने को मिल है | विनय कुमार बिहार के नए डीजीपी बने है | सरकार ने आलोक राज को हटकर विजय कुमार को डीजीपी बनाया है | विनय कुमार 1991 बेच के आईपीएस अधिकारी है | ग्रह विभाग की तरफ से देर शाम को यह अधिसूचना जारी की है |
अगर अधिसूचना पर नजर मारे तो पता चलता है की विनय कुमार को अगले दो साल के लिए डीजीपी बनाया गया है | लेकिन वही उच्चतम न्यायालय के आदेश देखे तो वो दो साल के बाद भी डीजीपी के पद पर तैनात रहेगे | वही सरकार ने मजुड़ा डीजीपी को फिलहाल पुलिस भवन निर्माण निगम मे भेज दिया है | वह निगम डीजीपी के साथ साथ सीएम्डी बनाए गए है | आलोक राज 1989 बेच के आईपीएस अधिकारी है |