सार
सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा कि हमने तीन सेनाएं सुनी थीं, अब चौथी सेना पैदा हो गई। चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है। करणी सेना के जो रणबांकुरे हैं, उन्हें हिन्दुस्तान की सरहद पर जाना चाहिए। चीन से हमें बचाना चाहिए। नहीं तो तुमसे ज्यादा नकली कोई नहीं।
विस्तार
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन ने सोमवार को फतेहाबाद रोड स्थित सपा कार्यालय पर आंबेडकर जयंती मनाई। बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण के बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने करणी सेना का नाम लिए बिना कहा कि 19 अप्रैल को अखिलेश आ रहे हैं। मैदान तैयार है, हो जाएं दो-दो हाथ। इस दौरान उन्होंने कहा कि मोहल्ले में प्रचार कर देना, बड़ा खतरनाक मामला है। यदि तुम ये कहोगे कि हर मस्जिद के नीचे एक मंदिर है, तो हमें ये कहना पड़ेगा कि हर मंदिर के नीचे एक बौद्ध मठ है। गड़े मुर्दे मत उखाड़ो और यदि उखाड़ोगे तो भारी पड़ जाएगा।
उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई उनसे है जो मुसलमानों को बाबर की औलाद कहते हैं। जब-जब देश की इज्जत दांव पर लगी, मुसलमानों ने साबित किया है कि जितनी मोहब्बत इस मिट्टी से हिंदू को है, उतनी मोहब्बत मुसलमान भी करता है। सुमन ने कार्यकर्ताओं से पूछा जेल जाना पड़ा तो जाओगे, कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में समर्थन किया। उन्होंने कहा कि मुसलमान का आदर्श बाबर नहीं, बल्कि सूफी संत और मोहम्मद साहब हैं।