शिखर धवन ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया
उन्होंने एक भावुक पोस्ट भी डाली
शिखर ने कहा की इंटरनेशनल और डमेस्टिक क्रिकेट को अलविदा
“आज एक ऐसे मोड़ पर खड़ा हूं जहां से पीछे देखने पर सिर्फ यादे ही नजर आती है और आगे देखने पर एक पूरी दुनिया, मेरी हमेशा से की मंजिल थी इंडिया के लिए खेलना और वह हुआ भी इसके लिए मैं कई लोगों का शुक्र गुजार हूं सबसे पहले मेरी फैमिली, मेरे बचपन के कुछ लोग मदन शर्मा जी जिनके अंडर मैं क्रिकेट सीखी , फिर मेरी टीम इसके साथ-साथ खेलते हुए मुझे एक परिवार और मिला, नाम मिला, आप सबका प्यार मिला, और कहते हैं ना कहानी में आगे बढ़ाने के लिए पन्ने पलटना जरूरी है तो बस मैं भी ऐसे ही करने जा रहा हूं , मे रिटायरमेंट लेने जा रहा हु इंटरनेशनल एंड डोमेस्टिक क्रिकेट से और अब जब मैं अपनी क्रिकेट जर्नी को अलविदा कह रहा हूं तो मेरे दिल में एक सुकून है कि मैं अपने देश के लिए बहुत खेला और मैं बहुत शुक्र गुजार हूं बीसीसीआई का जिन्होंने मुझे मौका दिया और मेरे सारे फ्रेंड्स का जिन्होंने मुझे इतना प्यार दिया मैं बस खुद से यह कहता हूं कि तू इस बात से दुखी मत हो कि तू अपने देश के लिए फिर नहीं खेलेगा पर इस बात की खुशी अपने पास रख कि तुमने देश के लिए खेला और यह मेरे लिए सबसे बड़ी बात है”
Read also: Celebrate Dussehra with These Top Quotes