Wednesday, April 23, 2025
Homeपंजाबसांसद कुमारी सैलजा ने शहीद बलदेव सिंह के घर पहुंच जताया शोक

सांसद कुमारी सैलजा ने शहीद बलदेव सिंह के घर पहुंच जताया शोक

सांसद कुमारी सैलजा ने शहीद बलदेव सिंह के घर पहुंच जताया शोक

 

कहा हम सब शहीद के परिवार के साथ खड़े हैं, शहीद के नाम पर बनाया जाएगा गांव का प्रवेश द्वार

 

सिरसा, 22 अप्रैल।

 

सिरसा के गांव झोंपडा निवासी नायब सूबेदार बलदेव सिंह मां भारती की रक्षा करते हुए सियाचिन ग्लेशियर पर दो दिन पूर्व वीर गति को प्राप्त हो गए। मंगलवार बाद दोपहर को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद कुमारी सैलजा ने शहीद बलदेव सिंह के निवास मीरपुर कॉलोनी में पहुंच कर शोक व्यक्त किया। उन्होंने परिजनों के साथ दुख साझा किया और आश्वासन दिया कि वे शहीद परिवार के साथ खड़ी हैं।

 

उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में शहीद के परिवार के साथ खड़ा होना हम सबका फर्ज बनता है। शहीद बलदेव सिंह ने देश की हिफाजत करते हुए जो शहादत दी है उसके लिए हम उनके परिवार को नमन करते हैं। कुमारी सैलजा ने कहा कि परिवार की तरफ से जो मांग की गई है उस पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। उन्होंने परिवार के सदस्यों का ढांढस बंधवाते हुए कहा कि शहीद परिवार अपने आपको अकेला न समझे। शहीद बलदेव सिंह की पत्नी व मां से मिलकर कुमारी सैलजा ने कहा कि हमें न केवल शहीद बलदेव सिंह पर गर्व है बल्कि आप पर भी गर्व है क्योंकि घर की महिलाएं अगर आदमी को देश की रक्षा के लिए सौंपती है तभी आदमी हौसले से सेवा कर सकता है। उन्होंने कहा कि शहीद की पत्नी व बच्चों की मदद के लिए सरकार की तरफ से जो भी योजना है उसके अनुसार उनको मदद मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी का बेटा दुनिया को अलविदा कह देता है तो पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट जाता है पर शहीद बलदेव सिंह का परिवार देश भक्ति वाला परिवार है इस परिवार में और भी सैनिक रहे हैं इसलिए इनसे ज्यादा देश भक्ति का जज्बा कौन जान सकता है।

 

शहीद बलदेव सिंह के परिवार ने सांसद कुमारी सैलजा से मांग की कि गांव झोपड़ा के प्रवेश द्वार का नाम शहीद बलदेव सिंह के नाम पर रखा जाए। इसके लिए शिक्षण संस्थान का नाम भी शहीद बलदेव सिंह के नाम पर रखा जाए। इस मांग पर कुमारी सैलजा ने कहा कि वे हर कोशिश करेंगे और उनकी मांग को पूरा करेंगी। इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरभान मेहता, वरिष्ठ कांग्रेस नेता संदीप नेहरा, गोपी राम चाडीवाल, लाधू राम पूनिया, राजेश चाडीवाल, प्रो. आर सी लिंबा, कृष्णा फौगाट, उर्मिल भारद्वाज, ओम प्रकाश डाबर आदि भी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments