17 जनवरी 2025:
मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अगवानपुर कस्बे में एक पूर्व सभासद की बेटी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर अपने परिजनों पर बंधक बनाने का आरोप लगाया। युवती ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डीजीपी और एडीजी को टैग करते हुए मदद की गुहार लगाई।
पोस्ट वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और तत्काल दबिश देकर युवती को उसके घर से मुक्त कराया। युवती ने पुलिस को दी तहरीर में अपने ही तीन भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
युवती का कहना है कि वह पाकबड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक से प्रेम करती है और उससे शादी करना चाहती है। जब परिजनों को इस बारे में पता चला, तो उन्होंने उसे घर में कैद कर दिया। यही नहीं, युवती ने परिवार से जान का खतरा बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई सिविल लाइंस थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से युवती के बंधक होने की सूचना मिली थी। जब पुलिस ने युवती से बात की, तो उसने बंधक बनाए जाने की बात से इनकार किया लेकिन धमकियों की बात कही। युवती ने खुद को बालिग बताया। युवती की शिकायत पर उसके तीनों भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
ससुराल में आए युवक पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार
मूंढापांडे थाना क्षेत्र के खबड़िया भूड़ में ससुराल आए एक युवक को पीटने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। भोजपुर थाना क्षेत्र के सिरसवां दोराहा निवासी नेपाल अपनी पत्नी आंचल के साथ ससुराल आए थे।
शिकायत के अनुसार, पड़ोस में रहने वाले उवैश के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसके बाद उवैश, उसका भाई खुशवा और चार-पांच महिलाओं ने घर में घुसकर हमला बोल दिया। आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गालियां भी दीं। हमले में नेपाल, उनकी पत्नी और सास जितेंद्री घायल हो गए।
एसएचओ आरपी शर्मा ने बताया कि उवैश और उसके भाई खुशवा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।