Saturday, February 22, 2025
Homeचंडीगढ़प्री-वैलेंटाइन डे पार्टी में मिस हर्षा और मिस चरणजीत बनीं वैलेंटाइन क्वींस :24ghantenews

प्री-वैलेंटाइन डे पार्टी में मिस हर्षा और मिस चरणजीत बनीं वैलेंटाइन क्वींस :24ghantenews

प्री-वैलेंटाइन डे पार्टी में मिस हर्षा और मिस चरणजीत बनीं वैलेंटाइन क्वींस 

चण्डीगढ़ : जीवी एंटरटेनमेंट, चण्डीगढ़ द्वारा प्री-वैलेंटाइन डे पार्टी मनाई जिसमें विशेष अतिथि के रूप में डॉ सोमा चक्रवर्ती, गोल्ड मैडलिस्ट इन होम्योपैथिक, प्रियंका यादव, एस्ट्रोलॉजर, पलक राणा, एंटरप्रेन्योर, एंकर नेहा खन्ना आदि शामिल हुईं। संस्था की निदेशक गरिमा विपुल खुंगर ने बताया कि सपोर्टिंग पार्टनर किरण जीत कौर जंडू सहित लगभग पचास महिलाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ ज्योति प्रचण्ड कर गणेश वंदना से हुआ व सभी महिलाओं को तिलक लगा कर और फूलो का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। प्रतिभागियों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। मिस हर्षा और मिस चरणजीत को वैलेंटाइन कवीन विजेता घोषित कर दोनों को क्वीन क्राउन पहना कर सम्मानित किया गया। गरिमा खुंगर ने बताया कि संस्था महिलाओं को प्रोत्साहित करने हेतु सामजिक, सांस्कृतिक व हेल्थ कैंप इत्यादि कार्यक्रम करती रहती है। इस अवसर पर वरिंदर कौर विन्नी, कविता चुघ, भारती अग्रवाल, शालिनी जैस्वाल, सीमा शर्मा, अनीता खन्ना, नीलम पॉल, अनीता, मीनू, हरनीत, अमृता पांडे, मंजूश्री आदि भी मौजूद रहीं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments