Wednesday, December 4, 2024
Homeहरियाणालाखों की ठगी का मामला, पंचकूला पुलिस को मिली बड़ी सफलता: 24ghantenews

लाखों की ठगी का मामला, पंचकूला पुलिस को मिली बड़ी सफलता: 24ghantenews

News: पंचकूला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अहमदाबाद, गुजरात से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर सेक्टर 21 निवासी के साथ रिलायंस पॉलिसी में निवेश करने के नाम पर 43 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप है।

साइबर थाना पुलिस ने इस गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आरोपियों से ठगे गए 43 लाख रुपये की रिकवरी और उनकी अन्य ठगी की वारदातों के बारे में जांच की जा रही है। पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपियों को रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ की जाएगी। आज उन्हें पंचकूला जिला अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा।

साइबर अपराधी विभिन्न प्रकार के प्रलोभन देकर लोगों को झांसा देकर ऑनलाइन ठगी कर रहे थे। पंचकूला साइबर थाना पुलिस ने ऐसे ही एक गैंग का पर्दाफाश किया, जो लोगों को रिलायंस पॉलिसी में निवेश करने के नाम पर ठगी करता था। अब यह गैंग पुलिस की गिरफ्त में है, और इन अपराधियों से कई अन्य खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments