फरीदाबाद, 10 दिसंबर – बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय, महिलाओं और बेटियों के खिलाफ हो रहे अत्याचार के खिलाफ फरीदाबाद में विभिन्न संगठनों ने विरोध जताया। राष्ट्र रक्षा मंच के बैनर तले आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
राष्ट्र रक्षा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीआर भाटिया ने कहा कि हिंदू अब संगठित हो रहे हैं और बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, “1947 में देश के बंटवारे के दौरान लोगों को यातनाएं झेलनी पड़ीं, फिर 1990 में कश्मीर में लोगों को विस्थापित किया गया और अब बांग्लादेश में वही हो रहा है।”
भाटिया ने यह भी कहा कि सरकार अपने स्तर पर कदम उठा रही होगी, लेकिन अब हिंदुओं को एकजुट होकर इस अत्याचार का विरोध करना पड़ेगा, और इसी के तहत फरीदाबाद में विभिन्न हिंदू संगठनों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया।
विरोध में शामिल अन्य नेताओं और संगठनों ने कहा कि 1947 और 1990 जैसी स्थिति अब दोहराने नहीं दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि हिंदू समाज अब जाग चुका है और किसी भी सूरत में अत्याचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।