19 दिसंबर 2024 :
विदेशों की धरती पर भी कई पंजाबी युवा सफलता की कहानियाँ लिख चुके हैं। ऐसी ही एक पंजाबी बेटी ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी काबिलियत के बलबूते ऑस्ट्रेलियन आर्मी में लेफ्टिनेंट का पद प्राप्त किया है। गुरदासपुर के नजदीकी गांव नया पिंड बहादुर की रहने वाली गुरप्रीत अपने ताया जी के पास 2014 में सैनिक स्कूल गुरदासपुर से बारहवीं करने के बाद ऑस्ट्रेलिया चली गई थी। वहां उन्होंने अकाउंट्स में स्नातक किया, पर फौजी पिता की बेटी होने के कारण उनका सपना फौज में जाने का था। स्नातक करने के बाद वह ऑस्ट्रेलियन आर्मी में क्लर्क के तौर पर भर्ती हुईं और अपनी काबिलियत के बलबूते चार साल में ही टेस्ट पास करके लेफ्टिनेंट बन गईं।
उनकी इस सफलता पर गांव में रहने वाले उनके परिवार समेत पूरे गांव को गर्व हो रहा है। सरपंच समेत पूरी पंचायत और गांव के लोग उनके परिवार को बधाई देने आ रहे हैं। वहीं, गांव के पंच और नौजवान सांस्कृतिक क्लब की ओर से गांव आने पर इस होनहार पंजाबी बेटी गुरप्रीत को सम्मानित करने की घोषणा भी की गई है।