Thursday, November 21, 2024
HomeSocial MediaHow to earn Money from Youtube ?

How to earn Money from Youtube ?

You tube पर आखिर कमाई होती कैसे है और You tube कितने लाइक या व्यू के कितने पैसे देता है ?

You tube पर कितनी कमाई हो सकती है ?

You tube पर कैसे वीडियो डाल कर ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है ?

क्या You tube पर ai औडियो डाल कर पैसे कमाए जा सकते है ?

You tube पर लाइव कैसे करे ?

You tube पर ट्रेंडिंग वीडियो कौनसी है ?

You tube के watch hour कैसे बड़ाये जा सकते है ?

You tube का सिल्वर बटन कब मिलता है ?

You tube आपके पेज को वेरफाइ कब और कैसे करता है ?

ऐसे बहुत से सवाल लोगों के अक्सर होते है और इनका जवाब हम आपको देने की कोशिश करेगे

आप यह जान ले की कोई भी चीज आपको मुफ़्त मे नहीं मिलती उसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ती है और अगर आप भी You tube पर इस लिए है की आपका You tube चेनल ग्रो करे और आपको अच्छी कमाई भी हो तो आपको मेहनत करनी होगी |

सबसे पहले बात करते है की You tube वीडियो से पैसे आखिर मिलते कैसे है , क्युकी अक्सर हम यह वीडियो जरूर देखते है की You tube से लाखों कोरोड़ों रुपये लोगों द्वारा कमाए जा रहे है और यह सच भी है लेकिन इसके लिए आपको एक प्लान तयार करना बहुत जरूरी है |

आप यह प्लान तयार कर ले की आपने You tube पर कंटेन्ट कैसा डालना है या आप कैसा कंटेन्ट तयार कर सकते है और उसके बाद हर रोज अपने कंटेन्ट से जुड़ी एक You tube पर वीडियो जरूर डाले और हा याद रहे की कंटेन्ट सिर्फ आपका ऑरिगनल होना चाहिए |

अगर आपने अपने प्लान के मुताबिक कंटेन्ट बनाना शुरू कर दिया तो जल्द ही You tube खुद आपकी वीडियो को लोगों तक पहुचना शुरू कर देगा और जल्द ही आपके 1000 subsciber और 4000 watch hour पूरा हो जाएगा और उसके बाद आपने ध्यान रखना है की सिर्फ आपने अब कमाई के लिए You tube वीडियो नहीं बनानी बल्कि आपने You tube पर वीडियो ऐसी बनानी है की जो लोगों को पसंद भी आए और वो बार बार आपकी वीडियो पर आकार वीडियो को देखे और यह तभी संभव हो सकेगा जब आपकी वीडियो मे अच्छा म्यूज़िक भी होगा और अच्छा वॉयस ओवर भी

अब यह जानना बहुत जरूरी है की You tube आपकी वीडियो के views और लाइक के पैसे नहीं देता ,You tube  पर जो वीडियो आपके कंटेन्ट पर डालती है उसके पैसे दिए जाते है इसलिए आपकी वीडियो ऐसी होनी चाहिए जो लोगों को ज्यादा देर तक जोड़ कर रखे और आपकी कमाई भी अच्छी होगी |

फिर भी लोगों के सवाल होते है की अगर 1000 views हो जाते तो कितने पैसे मिलएगे |

एक average मान कर चले तो पता चलता है की 1000 views  पर 80 रुपये से 20 डॉलर तक भी बन सकते है और यह सब आपकी वीडियो के वाच hour पर निर्भर करता है |

100+ Smile Good Morning Quotes Inspirational in Hindi 2024

100+ Smile Good Morning Quotes Inspirational in Hindi 2024

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments