Wednesday, January 22, 2025
Homeताज़ा ख़बरप्रियंका गांधी को मॉडल बताया, सुरजेवाला पर साधा निशाना: अनिल विज

प्रियंका गांधी को मॉडल बताया, सुरजेवाला पर साधा निशाना: अनिल विज

अंबाला/चंडीगढ़/नई दिल्ली, 18 दिसंबर :

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने आज कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी और रणदीप सुरजेवाला पर तीखा हमला बोला। प्रियंका गांधी को “मॉडल” बताते हुए विज ने कहा, “जिस प्रकार मॉडल को कोई भी चीज़ पकड़ाई जाती है, उसी प्रकार प्रियंका गांधी का हाल है।”

यह बयान विज ने तब दिया जब मीडिया ने उनसे प्रियंका गांधी द्वारा संसद में “फिलीस्तीन आज़ाद होगा” लिखे बैग के साथ पहुंचने को लेकर चल रहे विवाद पर सवाल किया। विज ने तंज करते हुए कहा, “इसमें कोई नई बात नहीं है। अक्सर जो मॉडलिंग करते हैं, उनके हाथ में कुछ न कुछ पकड़ाया जाता है।”

इसके साथ ही सुरजेवाला द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए विज ने कहा, “सुरजेवाला और कांग्रेस पिछले 70 साल से एक ही परिवार की गुलामी कर रहे हैं। सुरजेवाला अंधभक्त बनकर एक परिवार के लिए काम कर रहे हैं। दूसरी तरफ, पीएम मोदी ने काम करके दिखाया है और काम की पूजा होनी चाहिए।”

‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ को बताया बेहतरीन फैसला
‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ के संबंध में विज ने इसे सरकार का बेहतरीन निर्णय बताया। उन्होंने कहा, “बार-बार आचार संहिता लागू होने की वजह से विकास कार्य प्रभावित होते हैं। यह निर्णय सही दिशा में उठाया गया कदम है।” कांग्रेस के इस बयान पर कि सरकार के पास दो-तिहाई बहुमत नहीं है, विज ने पलटवार करते हुए कहा, “अब यह प्रॉपर्टी हाउस की है और पास भी हाउस को ही करना है। कोई व्यक्तिगत रूप से इस पर कुछ नहीं कह सकता।”

शंभू बॉर्डर पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई और किसानों का प्रदर्शन
सुप्रीम कोर्ट में शंभू बॉर्डर को लेकर हो रही सुनवाई और पंजाब में किसानों द्वारा रेल रोको आंदोलन पर पूछे गए सवाल पर विज ने कहा, “माननीय सुप्रीम कोर्ट इस पर गौर कर रहा है। देखते हैं कि इस पर क्या फैसला आता है।”

कांग्रेस की कलह पर तंज
हरियाणा कांग्रेस में कलह बढ़ने और वीरेंद्र सिंह द्वारा प्रदेश अध्यक्ष के इस्तीफे की मांग पर विज ने चुटकी लेते हुए कहा, “कांग्रेस का यह खेल चलता रहता है। ये छोटी-मोटी एंटरटेनमेंट होती रहती है।”

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments