प्रधानमंत्री व रक्षा मंत्री को ट्वीट कर पूर्वफौजियों ने भारतीय फ़ौज में रैंक, टाइटल व प्रोटोकॉल पर जताई चिंता
वन रैंक वन पेंशन , अग्निवीर , शॉर्ट सर्विस कमिशन जैसे ज्वलंत मुद्दों के कारण ,युवाओं द्वारा फौजी से दूरी बनाने पर चिंता की व्यक्त
राजनेताओं द्वारा येन केन प्रकरेण की नीति अपना कर फौजियों के गिरते स्तर पर उठाई आवाज
मिलट्री रैंक्स की डिग्रेडेशन , यूनिवर्सल ओआरपी , थ्री टियर सिस्टम लागू करना , शार्ट सर्विस कमीशन की अवधि तय करना , एक्स सर्विसमैन वेलफेयर एक्ट लागू करना
चंडीगढ़ : भारत के वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में मिलिट्री रैंक , टाइटल व प्रोटोकॉल पर 60 पूर्व फौजी ऑफिसर हुए एकजुट
।भारत में गिरते राजनीतिक स्तर के परिदृश्य में राजनेता मतदाताओं को अपने पाले में लाने के लिए राजनीतिज्ञ हद पार कर रहे हैं। अतीत में भारतीय फौजियों की गरिमा को याद कर क्षेत्र के पूर्व फौजी अफसर वर्तमान राजनीति के गिरते स्तर से व्यथित हैं।इसीलिए भारत की फौज पर मंडरा रहे संकट के दौर में क्षेत्र के पूर्व फौजियों ने सेमिनार द्वारा इस गंभीर विषय को भारत के रक्षा मंत्री व प्रधानमंत्री के समक्ष लाने के उद्देश्य से एक सेमिनार का आयोजन चंडीगढ़ प्रेस क्लब में किया। इस सेमिनार के निष्कर्ष बारे में जानकारी देते हुए लेफ्टिनेंट कर्नल जीपीएस विर्क व कैप्टन रमेश भारद्वाज ने बताया कि भारत में फ़ौज के गिरते स्तर व राजनीतिक गलियारों में फौजियों की गिरती साख व अग्नि वीर जैसी लचर स्कीमों से उबारने के लिए आज के सेमिनार का निष्कर्ष प्रधानमंत्री व रक्षा मंत्री को ट्वीट किया गया है।
आज के सेमिनार में उतर भारत के फ़ौज के 60 पूर्व प्रतिष्ठित अधिकारी शामिल हुए व भारत में फ़ौज की गिरती साख को बचाने के लिए एकमत से भारत की सेना की गरिमा की रक्षा के फ़ार्मुला की जानकारी भारत के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति व रक्षा मंत्री लाइव ट्वीट की गई ।
आज के सेमिनार के निष्कर्ष स्वरूप मिलट्री रैंक्स की डिग्रेडेशन , यूनिवर्सल ओआरपी , थ्री टियर सिस्टम लागू करना , शार्ट सर्विस कमीशन की अवधि तय करना , फॉर आर्म्ड सर्विस के लिए अलग पे कमिशन एक्स सर्विसमैन वेलफेयर एक्ट की स्थापना की भी मांग उठी ।
आज के सेमिनार में मुख्य वक्ताओं में कर्नल टी बी एस बेदी ,फ्लाइट लेफ्टिनेंट रेनू लंबा, लेफ्टिनेंट कर्नल जीपीएस विर्क कर्नल सचदेवा , कैप्टन आर भारद्वाज शामिल रहे।