बीते दिन अपनी वायरल वीडियो की वजह से विवादों में घिरे पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज मिडिया सामने आकर माफ़ी मांग ली है, उन्होंने कहा की उनकी मंशा किसी को ठेस पहुचने की नही थी, उन्होंने तो सिर्फ स्पीच के दौरान एक बात सुनाई थी | उन्होंने कहा की उन्हें नही पता था की इस से किसी की भावनाए आहात होगी | उन्होंने कहा की मेरे ब्यान से जिस किसी को भी आहात हुई है में हाथ जोड़ कर, सर झुका कर उनसे माफ़ी मांगता हु |
पंजाब महिला कमीशन ने भेजा था नोटिस
यहाँ यह बता दे की कांग्रस उमीदवार अमृता वडिंग के चुनाव प्रचार दौरान चरणजीत सिंह चन्नी ने एक विवादित ब्यान दिया था जिसके बाद पंजाब महिला कमीशन ने उन्हें नोटिस भेज कर जवाब माँगा था | उन्हें मोहाली स्तिथ दफ्तर में 11 बजे तक पेश होने के लिए कहा गया था लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा की उन्हें कोई नोटिस जारी नही हुआ | वही उधर महिला कमीशन की चेयरपर्सन राज लाली गिल ने कहा की चन्नी जी को दोबारा नोटिस भेजा जायेगा और अगर वो फिर भी पेश नही हुए तो मामले को डीजीपी पंजाब के पास करवाई के लिए भेजा जायेगा |