Saturday, February 22, 2025
Homeचंडीगढ़प्रत्येक मनुष्य को दिमाग़ और दिल के समन्वय के साथ काम करना...

प्रत्येक मनुष्य को दिमाग़ और दिल के समन्वय के साथ काम करना चाहिए:24ghantenews

प्रत्येक मनुष्य को दिमाग़ और दिल के समन्वय के साथ काम करना चाहिए : महामहिम 8वें पल्गा रिनपोछे

आध्यात्मिक विकास और सामुदायिक सेवा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता

महामहिम 8वें पल्गा रिनपोछे का अजय दत्ता से आग्रह,  भारत विकास परिषद चैरिटेबल मेडिकल डायगोनेस्टिक सेंटर जैसी सेवाओं का केन्द्र लेह-लद्दाख में भी खोलिए, जहां पर लोग बहुत गरीब हैँ और सुविधाएँ बिल्कुल न के बराबर हैँ

चण्डीगढ़ : लेह-लदाख से पधारे बौद्ध गुरु परम पूज्य हिस एमिंनेंस (महामहिम ) 8वें पल्गा रिनपोछे अपने शिष्यों के साथ आज भारत विकास परिषद चैरिटेबल मेडिकल डायगोनेस्टिक सेंटर, इंदिरा हॉलिडे होम, सेक्टर 24 को देखने पहुंचे जहां भारत विकास परिषद द्वारा उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर परम पूज्य रिनपोछे ने कहा कि आध्यात्मिक विकास और सामुदायिक सेवा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करने का एक अच्छा मौका इंसान को मिला है, इसलिए प्रत्येक मनुष्य को दिमाग़ और दिल के समन्वय के साथ काम करना चाहिए। इस अवसर पर इस लैब के निदेशक अजय दत्ता ने गुरु जी को बताया की इस लैब मे सभी तरह टेस्ट, ब्लड टेस्ट, एमआरआई टेस्ट मार्केट से लगभग एक चौथाई दर पर बिल्कुल आधुनिक मशीनों से किए जाते हैं। विभिन्न टेस्टों  के अतिरिक्त यहाँ एक आधुनिक आई सेंटर व आई बैंक, जहां आंखों  के इलाज के इलावा कोरनिया  ट्रांसप्लांट भी किये जाते हैं। इसके साथ तीन डेंटल चेयर्स हैँ,और ऑर्थो, स्किन, मेडिसिन, गायनी, ईएनटी के बारे सेवाएं भी सकुशल डॉक्टरों द्वारा प्रदान की जाती हैँ। ट्रस्ट की इस लैब में प्रतिदिन लगभग 1500 से 2000 और प्रतिवर्ष लगभग 4.5 से 5 लाख लोग यहाँ सस्ती सेवाओं का लाभ उठाते हैँ। गुरु जी ने ने यहाँ प्रदान की जा रही सारी सेवाएं बड़ी उत्सुकता से देखा और कुछ सेवा प्राप्त करने वाले लोगों से और यहाँ काम कर रहे डॉक्टरों तथा कर्मचारियों से बातचीत की तथा गुरु जी ने भारत विकास परिषद द्वारा किये जा रहे सेवा के कामों  की भरपूर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इतने कम जगह मे इतना बढ़ा समाज सेवा का काम करना असम्भव लगता है। उन्होंने ऐसी इच्छा जाहिर करते हुए अजय दत्ता को आग्रह किया कि ऐसी सेवाओं का केन्द्र लेह-लद्दाख में भी खोला जाए, जहां पर लोग बहुत गरीब हैँ और सुविधाएँ बिल्कुल न के बराबर हैँ। इस अवसर पर गुरु जी के साथ आशीष, जिला प्रचारक, लेह, जयकुमार, विवेक चौहान, प्रेजिडेंट जेकेएससी, चंडीगढ़, इक्षा रिंचन, देचेन, जसविंदर आदि भी इस अवसर पर उनके साथ थे। इस मौके पर पीके शर्मा, प्रान्तीय अध्यक्ष, भुपिन्दर कुमार, प्रान्तीय महासचिव, जसपिंदर कौर सूरी, वित्त सचिव, विनोद पंडित, संगठन सचिव, अशोक गोयल, निदेशक साक्षरता, गिरवर शर्मा, मीडिया प्रभारी, निर्मल अग्रवाल, मीना राणा, गीता टंडन व बलदेव खुराना आदि प्रान्तीय कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहें।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments