नई दिल्ली जिले के नॉर्थ एवेन्यू थाने में आम आदमी पार्टी (आप) के खिलाफ फर्जी तस्वीरों का इस्तेमाल कर प्रचार करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए एक विशेष समिति का गठन किया है।
इसी बीच, गोविंदपुरी में सरकारी वाहन के चुनावी इस्तेमाल के आरोप में मुख्यमंत्री आतिशी पर भी एफआईआर दर्ज की गई है।
केजरीवाल का BJP और कांग्रेस पर हमला
सीएम आतिशी पर FIR दर्ज होने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने पोस्ट में कहा,
“इनके नेता खुलेआम पैसा, साड़ी, कंबल और सोने की चेन बांटते हैं, फर्जी वोट बनवाते हैं। इसके बावजूद एक भी FIR नहीं होती। लेकिन मुख्यमंत्री आतिशी पर तुरंत FIR हो जाती है। आम आदमी पार्टी इस सड़े-गले सिस्टम के खिलाफ लड़ रही है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों इसी सिस्टम का हिस्सा हैं। हमें इसे जनता के साथ मिलकर साफ करना है।”
नामांकन रैली निकाली, पर्चा नहीं भर सकीं
सोमवार को कालकाजी विधानसभा से आप प्रत्याशी और मुख्यमंत्री आतिशी ने नामांकन रैली निकाली, लेकिन समय पर न पहुंचने के कारण नामांकन दाखिल नहीं कर सकीं। अब वह मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगी।
नामांकन रैली की शुरुआत से पहले आतिशी ने कालकाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की और गिरी नगर गुरुद्वारा में मत्था टेका। इसके बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ उन्होंने लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबा मेगा रोड शो निकाला, जो आनंदमई मार्ग पर समाप्त हुआ।
सिसोदिया बोले- यह चुनाव हर परिवार की लड़ाई
रोड शो के दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा,
“यह सिर्फ एक चुनाव नहीं है, बल्कि दिल्ली के हर परिवार के बेहतर भविष्य, शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए साझा लड़ाई है।”
उन्होंने खुलासा किया कि चुनाव लड़ने के लिए आवश्यक 40 लाख रुपये की रकम देशभर के करीब 350 लोगों ने दान की है।
आतिशी ने जताया विश्वास
सीएम आतिशी ने कहा कि उन्होंने कालका माता से प्रार्थना की है कि उनका आशीर्वाद कालकाजी और दिल्ली के लोगों पर बना रहे।
“पिछले पांच सालों में जो काम किया है, माता का आशीर्वाद मुझ पर रहेगा।”
रोड शो में जनसैलाब उमड़ा
गिरी नगर गुरुद्वारा से लेकर आनंदमई मार्ग तक डेढ़ किलोमीटर लंबे रोड शो में भारी संख्या में समर्थक जुटे। समर्थकों ने आतिशी के समर्थन में नारेबाजी की और पूरे उत्साह के साथ रैली में हिस्सा लिया।