Wednesday, December 11, 2024
Homeचंडीगढ़BJP सरकार विवि के अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों के रोजगार की सुरक्षा का...

BJP सरकार विवि के अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों के रोजगार की सुरक्षा का वायदा जल्दी से करेगी पूरा: शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा

चंडीगढ़, 10 दिसंबर – हरियाणा यूनिवर्सिटीज कॉन्ट्रैक्टचुअल टीचर्स एसोसिएशन (हुकटा) ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और BJP सरकार द्वारा किए गए अपने वायदे को पूरा करवाने के लिए चंडीगढ़ स्थित हरियाणा सचिवालय में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि कॉलेज के एक्सटेंशन लेक्चरर्स की तरह ही विश्वविद्यालयों के लगभग 1500 अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों की सेवा सुरक्षा के लिए नियमानुसार कार्यवाही तेजी से की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि रोजगार सुरक्षित होने तक किसी भी अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसर का रोजगार नहीं जाएगा।

विधानसभा के शीतकालीन सत्र में मुख्यमंत्री ने कहा था कि वैधानिक प्राधिकरण के अंतर्गत विश्वविद्यालयों में लंबे समय से कार्यरत लगभग 1500 अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को भी रोजगार की सुरक्षा की गारंटी दी जाएगी।

हुकटा के प्रदेशाध्यक्ष विजय मलिक ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विश्वविद्यालयों के अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को रोजगार सुरक्षा देने का वायदा किया है। इस वायदे को जल्दी से पूरा करवाने के लिए संगठन संघर्ष कर प्रदेश के सभी मंत्रियों, विधायकों और उच्च अधिकारियों से मिल रहा है।

प्रदेशाध्यक्ष विजय मलिक और लीगल सलाहकार संदीप यादव ने संयुक्त बयान में कहा कि हमारा चयन विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा निर्धारित सभी पात्रता शर्तों और चयन प्रक्रिया के मापदंडों जैसे विज्ञापन और गठित चयन समिति द्वारा साक्षात्कार आदि को पूरा करके विधि सम्मत किया गया है। हम में से कई अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसर लंबे समय से नियमित होने की प्रतीक्षा में भर्ती में आवेदन करने की आयु सीमा को भी पार कर चुके हैं। विश्वविद्यालयों से संबंधित महाविद्यालयों में कार्यरत एक्सटेंशन लेक्चरर्स और विद्यालयों के गेस्ट टीचर्स को मौजूदा सरकार पहले ही सेवा सुरक्षा दे चुकी है, लेकिन विश्वविद्यालयों के अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसर अभी भी इस सेवा सुरक्षा से वंचित हैं।

इस अवसर पर हुकटा के प्रतिनिधि मंडल में अजय यादव, अनिल कुमार, अश्वनी कुमार, जितेंद्र सिंह, अमित मलिक आदि साथी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments