बिहार मे 2025 मे विधानसभा चुनाव होने है ऐसे मे बिहार के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बड़ा दावा किया है | उन्होंने कहा की आगामी विधानसभा चुनावों मे बिहार मे एनडीए की सरकार बनने जा रही है | सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने तो यह तक भविष्यवाणी कर दी की आगमी चुनावों मे एनडीए को 225 सीटे मिलने वाली है |
उन्होंने कहा की बिहार के सभी वर्गों और खासकर गरीबों और मेहीलाओ के लिए उनकी सरकार ने बहुत काम किए है | दरअसल उप-मुख्यमंत्री अपने एक दिवसीए दौरे पर मुगएर के तारापुर आए हुए थे | यह पहुचने पर उन्हे गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया उनके साथ इस मौके पर पूर्व विधायक गणेश पासवान भी मजूद रहे |
प्रशासन के साथ की समीक्षा बैठक
इस दौरान उन्होंने प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक भी की और और लोगों के विकास के लिए प्रशासन को निर्देश भी दिए | उन्होंने कहा की आगामी चुनावों मे उनकी सरकार एक बार फिर बनने जा रही है और उन्हे 225 सीटे आएगी |
मुख्यमंत्री की की तरीफ
उन्होंने मुख्यमंत्री की इस मौके तरीफ भी की , उन्होंने कहा की उनकी सरकार और खास कर मुख्यमंत्री का एक ही फोकस है की सभी वर्ग और खास कर मेहीलाओ और गरीबों की समस्या को समझा जाए और उनके सशक्तिकरण को लेकर योजनाए बनाई जाए | उन्होंने कहा की पहले भी मुख्यमंत्री द्वारा गरीबों और मेहीलाओ को सशक्त बनने के लिए सवाद और योजनाए के किरयान्वयन पर जोर दिया जा रहा है |