अकाली दल चंडीगढ़ के अध्यक्ष सुरजीत सिंह राजा ने सरदार सुखबीर सिंह बादल पर हुए जानलेवा हमले को सरकार, एजेसिंयों और आतंकवादियों के बीच मिलीभगत बताया
चंडीगढ़: अकाली दल चंडीगढ़ के अध्यक्ष सुरजीत सिंह राजा ने शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है।
सरदार राजा ने संदेह जताते हुए कहा कि यह हमला आम आदमी पार्टी की सरकार, एजेंसियों और आतंकवादियों के बीच मिलीभगत का मामला लगता है। उन्होने कहा,‘‘ यह बेहद निंदनीय है कि नारायण सिंह चैड़ा नाम के एक ज्ञात आतंकवादी जिसका आईएसआई से संबंध है और जिसका आतंकवाद से इतिहास हुड़ा हुआ है, को खुला घूमने दिया गया, जबकि पुलिस ने स्वीकार किया कि सरदार सुखबीर सिंह बादल को पिछले 11-12 सालों से उससे खतरा था।’’
उन्होंने कहा,‘‘ पुलिस ने यह स्वीकार किया है कि उन्हे पता था कि हमले से एक दिन पहले चैड़ा स्वर्ण मंदिर गया था। उन्होने कहा,‘‘ सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि हमले से एक दिन पहले चैड़ा सरदार सुखबीर सिंह बादल के पास खुलेआम घूम रहा था। इसके अलावा यह भी दिखाई दे रहा है कि,‘‘ चैड़ा ने पंजाब पुलिस के एक एस.पी से मुलाकात कर बातचीत की और हाथ मिलाया। अब सवाल यह पैदा होता है कि उन्होने किस बारे बातचीत की? इससे पुलिस के इरादों और हमले में उनकी संभावित भागीदारी के बारे में गंभीर सवाल उठता है।’’
सरदार राजा ने पंजाब के लोगों को सतर्क रहने और ऐसी घटनाओं से राज्य में शांति भंग न होने देने की अपील की।