Tuesday, February 4, 2025
Homeपंजाबपुलिस के दुरुपयोग से निकाय चुनाव जीतना चाहती है आप: भाजपा का...

पुलिस के दुरुपयोग से निकाय चुनाव जीतना चाहती है आप: भाजपा का आरोप

चंडीगढ़, 11 दिसंबर

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पंजाब प्रदेश के महामंत्री अनिल सरीन ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी (आप) सरकार स्थानीय निकाय चुनाव में पुलिस का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि इससे स्पष्ट है कि चुनाव शुरू होने से पहले ही आम आदमी पार्टी ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। सरीन ने यह बयान आज चंडीगढ़ में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान दिया। इस मौके पर भाजपा के उपाध्यक्ष जेसमिन संधावालिया, प्रदेश मीडिया प्रमुख विनीत जोशी, और प्रदेश लीगल सेल के संयोजक एन. के. वर्मा भी मौजूद थे।

सरीन ने उदाहरण देते हुए कहा कि पटियाला जिले के अंतर्गत घनौर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 2 से भाजपा उम्मीदवार गौतम सूद को पंजाब पुलिस आज सुबह लगभग 6 बजे घर से उठा ले गई। उन्होंने बताया कि 10 दिसंबर की शाम को भाजपा ने गौतम सूद को वार्ड नंबर 2 से अपना उम्मीदवार घोषित किया था, और आज सुबह घनौर थाने के एस.एच.ओ. उसे किसी झूठी और निराधार शिकायत पर उठा ले गए।

सरीन ने सबूत के तौर पर गौतम सूद की गिरफ्तारी का वीडियो दिखाते हुए कहा कि इस वीडियो से स्पष्ट है कि ना तो एस.एच.ओ. शिकायत दिखा पा रहा है और ना ही शिकायतकर्ता का पता या मोबाइल नंबर दे पा रहा है।

इसी प्रकार नगर पंचायत धर्मकोट में वार्ड नंबर 8 से भाजपा उम्मीदवार विपिन पब्बी जब नामांकन भरने पहुंचे, तो भारी पुलिस बल के सामने एक व्यक्ति उनकी फाइल छीन ले गया। साथ ही भाजपा द्वारा नगर पंचायत धर्मकोट के लिए घोषित सभी उम्मीदवारों के अथॉरिटी लेटर भी ले गया।

सरीन ने स्पष्ट किया कि इस विषय पर सभी संबंधित जिले के पुलिस अधिकारियों और पंजाब के उच्च पुलिस अधिकारियों को सुबह से अवगत करवाया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद जमीन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

अपनी बात समाप्त करते हुए सरीन ने कहा कि लगता है पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार सरकारी दम पर पुलिस का प्रयोग कर चुनाव जीतना चाहती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments