Sunday, February 23, 2025
Homeशिक्षामहर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल में पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से संपन्न:24ghantenews

महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल में पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से संपन्न:24ghantenews

महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल में पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से संपन्न
 
सुप्रसिद्ध साहित्यकार प्रेम विज, लेखिका डॉ. सरिता मेहता और किरण आहूजा की  रही विशेष उपस्थिति
चंडीगढ़। महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल, एमडीएवी भवन, दरिया, चंडीगढ़ में पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से संपन्न हो गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री मंत्र और दीप दीप प्रज्वलन से हुआ। इस कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध कवयित्री, राइस यूनिवर्सिटी हॉस्टन अमेरिका की पूर्व प्रोफेसर डॉ सरिता मेहता ने मुख्य अतिथि, विश्व विख्यात साहित्यकार प्रेम विज ने विशिष्ट अतिथि और कवयित्री एवं एजुकेशनिस्ट किरण आहूजा स्पेशल इनवाइटी बतौर शिरकत की। इस मौके पर विद्यार्थियों ने डॉ सरिता मेहता सुप्रसिद्ध साहित्यकार प्रेम विज और डॉक्टर विनोद शर्मा की कविताओं की प्रस्तुति दी। विद्यार्थियों ने एनआरआई सुदर्शन गर्ग का कविताओं और लेख के माध्यम से वर्ष भर में किए गए कार्यों की सराहना की। हिंदी के अध्यापिका एवं लेखिका किरण प्रभा ने एनआरआई सुदर्शन गर्ग पर रचित कविता पेश की। विद्यार्थियों के आग्रह पर सुप्रसिद्ध साहित्यकार प्रेम विजय ने भी अपनी कविता प्रस्तुत की। समारोह के आयोजक एनआरआई सुदर्शन गर्ग थे। अतिथियों ने सेशन 2024- 25 के दौरान बेहतर उपस्थिति, अच्छे अंक प्राप्त करने और अन्य भिन्न-भिन्न गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को मेडल और स्मृति चिन्ह से नवाजा। उन्हें स्टेशनरी भी भेंट की गई।  स्कूल की वाइस प्रिंसिपल अंजू मोदगिल ने बताया कि सुदर्शन गर्ग स्कूल के पैटर्न हैं। स्कूल के उत्थान के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं।  गरीब बच्चों की फीस अदा करने के साथ-साथ वे स्टेशनरी और आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की विशेष व्यवस्था करते हैं। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए मंच मुहैया करवाने के लिए मल्टीमीडिया हाल में स्टेज का निर्माण भी किया। मोरनी हिल्स और बर्ड पार्क का आयोजन भी इसी सत्र के दौरान किया गया। वे प्रतिदिन स्कूल में आकर ग्रामीण बच्चों तो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए  तत्पर रहते हैं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments