Sunday, February 23, 2025
Homeमनोरंजनपाथ सीकर्स सोसाइटी ने जीवन के लिए एक दृष्टि अपनाने के विषय...

पाथ सीकर्स सोसाइटी ने जीवन के लिए एक दृष्टि अपनाने के विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया:24ghantenews

पाथ सीकर्स सोसाइटी ने जीवन के लिए एक दृष्टि अपनाने के विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया

चण्डीगढ़ :  डीएवी कॉलेज, सेक्टर 10 में पाथ सीकर्स सोसाइटी की ओर से ईवोल्व क्लब के सह-संस्थापक राधेश्याम शर्मा द्वारा जीवन के लिए एक दृष्टि अपनाने के विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. घनश्याम देव थे। व्याख्यान में सभी को अपनी जिंदगी के लिए एक दूरदर्शिता दृष्टि का निर्माण करने के लिए प्रेरित किया। व्याख्यान कर्ता ने जिंदगी की एक ऐसी इच्छा से व्यक्तिगत रूप से कराया जो सब में होती है और वह है खुशी पाने की इच्छा। उन्होंने बताया कि हम सब खुशी का पीछा कर रहे हैं, जैसे कि एक गरीब इंसान समझता है कि पैसा उसे खुशी देगा, परंतु एक अमीर इंसान भी उतना ही दुखी है। उसी तरह अस्पताल के बिस्तर पर लेटा व्यक्ति खिड़की से नीचे देखता है और सड़क पर चलते इंसान को देखकर आंसू भरता है, मगर वही सड़क पर चलता हुआ व्यक्ति जिंदगी की तेज रफ्तार से थक गया है और कुछ देर आराम करना चाहता है। इन उदाहरणों के द्वारा यह समझाया कि पैसा या फिर एक आदर्श शरीर हमें खुशी नहीं दे सकता। उन्होंने बताया कि हमें समझकर उन चीजों को ढूंढना चाहिए जो हमारी इन जरूरतों को पूरा करें जैसे, किसी जरूरतमंद की मदद करके अथवा समाज की सेवा करके या फिर पसंदीदा काम करके हो सकती है। उन्होंने  गीता के श्लोकों का इस्तेमाल करते हुए बताया कि कैसे हमारा मन, हमारा सबसे बड़ा दोस्त और दुश्मन बन सकता है। उन्होंने सबको गीता, बाइबल और कुरान जैसी किताबों का अध्ययन करने के लिए प्रेरित करते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments