आज का दूसरा मुकाबला शाम साढ़े पांच बजे से वेंकटेश्वरा लायंस और सुपर स्ट्राइकर्स के बीच खेला जाएगा। यह एक एलिमिनेटर मैच होगा।
विस्तार
मथुरा ब्रज वॉरियर्स की टीम एलएलसी टेन-10 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। उसने लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में वेंकटेश्वरा लायंस को सात विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेंकटेश्वरा की टीम ने 10 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 90 रन बनाए थे। जवाब में मथुरा ने 7.2 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कृष्णा गावली मैच के हीरो रहे। उन्होंने 22 गेंद में नाबाद 50 रन की तूफानी पारी खेली।
आज का दूसरा मुकाबला शाम साढ़े पांच बजे से वेंकटेश्वरा लायंस और सुपर स्ट्राइकर्स के बीच खेला जाएगा। यह एक एलिमिनेटर मैच होगा। हारने वाली टीम का सफर खत्म हो जाएगा, जबकि जीतने वाली टीम फाइनल में मथुरा से भिड़ेगी। इससे पहले मशहूर गायक जावेद अली भी समां बांधेंगे। वह लाइव परफॉर्म करेंगे।
वेंकटेश्वरा लायंस ने मथुरा ब्रज वॉरियर्स के सामने 91 रन का लक्ष्य रखा था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेंकटेश्वरा ने 10 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 90 रन बनाए। वेंकटेश्वरा के आठ खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। इनमें से तीन खिलाड़ी खाता भी नहीं खोल सके। इनमें कप्तान धर्मेंद्र कुमार यादव, सलमान मिर्जा और रोहित शर्मा शामिल हैं।
इसके अलावा वसीक रजा को हर्ष यादव ने विक्रांत के हाथों कैच कराया। वह आठ गेंद में एक चौका और एक छक्के की मदद से 16 रन बनाकर आउट हुए। फिर शानू अलीगढ़ छह रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दीपांशु बहुगुणा ने उन्हें कैच आउट कराया। कुमार गौरव राज 14 गेंद में 25 रन और हर्षित यादव भी 14 गेंद में 25 रन बनाकर आउट हुए। यह दोनों हाईएस्ट स्कोरर रहे। प्रदीप यादव दो रन, गगन एक रन, और अमन यादव पांच रन बनाकर आउट हुए।
91 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मथुरा की टीम की शुरुआत खराब रही थी। 14 पर टीम को पहला झटका लगा था। विक्रांत पांच रन बनाकर रोहित शर्मा के शिकार बने थे। इसके बाद जयदीप कुमार छह रन और बशरत हुसैन भी छह रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, कप्तान कृष्णा गावली ने एक छोर संभाले रखा और ताबड़तोड़ शॉट्स लगाते रहे। उन्होंने 22 गेंद में तीन चौके और पांच छक्के की मदद से 50 रन की नाबाद पारी खेली। हरीष मंसूरी ने नौ गेंद में चार छक्के की मदद से नाबाद 28 रन बनाए। इस तरह मथुरा ने 7.2 ओवर यानी 16 गेंद रहते ही सात विकेट से जीत हासिल कर ली।