कौन हैं एलिजाबेथ गोगोई?: गौरव गोगोई की पत्नी पर असम CM ने क्यों लगाया PAK से जुड़े होने का आरोप, जानें मामला
सार
विस्तार
राजनीति में आरोप-प्रत्यारोपों का दौर पुराना रहा है। राजनीतिक दलों की तरफ से एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार, दल-बदल के आरोप लगाने का सिलसिला भी लोकतंत्र के स्थापित होने के वक्त से जारी है। हालांकि, किसी नेता या उसके परिवार के सदस्यों पर दुश्मन देश की विदेशी खुफिया एजेंसी से रिश्ते रखने के आरोप काफी कम ही देखे गए हैं। हालांकि, अब ऐसे ही एक मामले ने भारतीय राजनीति में तूफान खड़ा कर दिया है। यह आरोप भी किसी आम या छोटे नेता ने नहीं, बल्कि असम के मुख्यमंत्री की तरफ से आए हैं। उन्होंने असम कांग्रेस के नेता और सांसद गौरव गोगोई को घेरा है और उनकी पत्नी पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी- आईएसआई से संपर्क रखने के आरोप लगाए हैं।
ऐसे में यह जानना अहम है कि आखिर एलिजाबेथ गोगोई कौन हैं? भाजपा ने उनके जरिए गौरव गोगोई को कैसे घेरा है? हिमंत बिस्व सरमा के दावों की वजह क्या है? इसके अलावा कांग्रेस नेता ने कैसे सरमा को जवाब दिया? आइये पूरा विवाद जानते हैं…
पहले जानें- क्या बोले हैं असम के मुख्यमंत्री और भाजपा?
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक्स पर एक लंबे पोस्ट में कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि गौरव गोगोई ने अपनी ब्रिटिश पत्नी से शादी के बाद संसद में रक्षा मामलों से जुड़े संवेदनशील सवाल उठाए हैं। इतना ही नहीं सरमा ने कहा है कि गौरव की पत्नी एलिजाबेथ के पाकिस्तान और उसकी खुफिया एजेंसी- इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) से रिश्ते हैं।
सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने आरोप लगाया कि 2015 में गौरव गोगोई ने अपनी संस्था ‘पॉलिसी फॉर यूथ’ के जरिए पाकिस्तान उच्चायोग का दौरा किया, जबकि वे तब संसद की विदेशी मामलों की समिति के सदस्य भी नहीं थे, जिससे उनकी भागीदारी के पीछे की मंशा पर सवाल उठे। एक विरोधी देश के राजदूत के साथ इस तरह की उच्च-स्तरीय बातचीत के लिए विदेश मंत्रालय की मंजूरी और बैठक के बाद की जानकारी की आवश्यकता होती है। हिमंता बिस्व सरमा ने कहा कि गौरव गोगोई ने संसद में भारतीय तटरक्षक रडार प्रणाली, हथियार कारखाने, रक्षा उपकरण, और भारत-ईरान व्यापार मार्ग जैसे संवेदनशील मुद्दों पर सवाल पूछे। यह पूरा घटनाक्रम, उनकी एक ब्रिटिश नागरिक से शादी के बाद हुई, जिनका पेशेवर बैकग्राउंड रहा है। इससे कई सवाल खड़े होते हैं।
सरमा यहीं नहीं रुके। उन्होंने एलिजाबेथ पर निशाना साधते हुए कहा कि गौरव गोगोई की पत्नी ने पहले पाकिस्तान में समय बिताया है। वो जिस संस्थान में काम करती थीं, वह आईएसआई का मुखौटा माना जाता है।
इस मामले में सरमा के दावों पर जोर देते हुए भाजपा भी मैदान में कूद गई। पार्टी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने दावा है कि गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न के पाकिस्तान और आईएसआई (इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस) से संबंध हैं। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि एलिजाबेथ कोलबर्न का पाकिस्तान प्लानिंग कमिशन के सलाहकार अली तौकीर शेख और आईएसआई से जुड़ाव सामने आया है।
कहां काम करती थीं एलिजाबेथ, जिस पर सरमा ने उठाए सवाल?
एलिजाबेथ गोगोई ने पढ़ाई पूरी करने के बाद क्लाइमेट एंड डेवलपमेंट नॉलेज नेटवर्क (सीडीकेएन) के लिए काम किया। माना जा रहा है कि भाजपा इसी सीडीकेएन को आईएसआई का फ्रंट बता रही है।