Monday, February 3, 2025
Homeहरियाणानेशनल गेम्स: बीच हैंडबॉल फाइनल में हरियाणा महिला टीम और एसएससीबी को...

नेशनल गेम्स: बीच हैंडबॉल फाइनल में हरियाणा महिला टीम और एसएससीबी को स्वर्ण, उत्तराखंड को रजत

31 जनवरी 2025:

टिहरी जिले के शिवपुरी में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों की बीच हैंडबॉल प्रतियोगिता में हरियाणा की महिला टीम और एसएससीबी (सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड) की पुरुष टीम ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं, पुरुष वर्ग में उत्तराखंड और महिला वर्ग में केरल की टीम को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

महिला वर्ग: हरियाणा ने केरल को हराया

शुक्रवार को महिला वर्ग का फाइनल मुकाबला हरियाणा और केरल के बीच खेला गया। पहले हाफ में हरियाणा ने 22 अंक, जबकि केरल ने 7 अंक अर्जित किए। दूसरे हाफ में हरियाणा ने 32 और केरल ने 5 अंक प्राप्त किए। इस शानदार प्रदर्शन के दम पर हरियाणा की टीम ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि केरल को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

पुरुष वर्ग: एसएससीबी ने शूटआउट में उत्तराखंड को दी मात

पुरुष वर्ग के फाइनल में एसएससीबी और उत्तराखंड की टीमें आमने-सामने थीं। पहले हाफ में एसएससीबी ने 18 अंक, जबकि उत्तराखंड ने 21 अंक अर्जित किए। दूसरे हाफ में एसएससीबी ने 17 और उत्तराखंड ने 11 अंक बनाए, जिससे मुकाबला बराबरी पर खत्म हुआ। इसके बाद शूटआउट में एसएससीबी ने 5-4 से उत्तराखंड को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

कांस्य पदक विजेता

  • पुरुष वर्ग: उत्तर प्रदेश
  • महिला वर्ग: छत्तीसगढ़

मेडल सेरेमनी का आयोजन

बीच हैंडबॉल प्रतियोगिता के समापन पर मेडल सेरेमनी आयोजित की गई। टीएचडीसी के जीएम (मानव संसाधन विभाग) डॉ. अमरनाथ त्रिपाठी, एजीएम विजय बहुगुणा और बीच हैंडबॉल प्रतियोगिता के निदेशक जसवीर सिंह ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किए

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments