चंडीगढ़ में दो दिवसीय स्टेट जुडो चैंपियनशिप 2024-25 शुरू
Chandigarh:
एमच्योर जुडो एसोसिएशन ऑफ चंडीगढ़ द्वारा 21 और 22 दिसंबर को होने वाली दो दिवसीय स्टेट जुडो चैंपियनशिप 2024-25 की चंडीगढ़ सेक्टर 34 के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुरुआत हुई। इस मौके जॉइन्ट डायरेक्टर स्पोर्ट्स और योगा कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ:मोहिन्दर मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुए और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते चैंपियनशिप शुरू करने की घोषणा की। इसके बाद स्टेट सब जूनियर , केडट , जूनियर और सीनियर चैम्पीयनशिप (गर्ल्स और बॉयज ) स्टेट जुडो चैंपियनशिप 2024-25 के इवेंट हुए। एमच्योर जूडो एसोसिएशन ऑफ चंडीगढ़ के अध्यक्ष राजपाल चौहान ने बताया कि इस दो दिवसीय चैंपियनशिप में सब जूनियर, जूनियर, कैडेट और सीनियर केटेगरी में जुडो इवेंट करवाए जा रहे हैं।
वही विवेक ठाकुर, जूडो कोच, खेल विभाग चंडीगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया की सभी उम्र वर्ग के
300 प्रतिभागियों ने इसमे हिस्सा लिया है,| जिसमे 150 लड़के और 150 लड़किया शामिल है | उन्होंने कहा कि सीनियर केटेगरी में विजय रहने वाले बच्चे दिल्ली में होने वाली चैंपियनशिप में भाग लेंगे। आज सब जूनियर और जूनियर केटेगरी में इवेंट हुए हैं और 22 सितंबर को कैडेट और सीनियर केटेगरी में इवेंट होंगे। विजेता बच्चों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रोंज मैडल दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया की 12 वर्ष के कम लगभग 80 प्रतिभागी कोचिंग ले रहे है और उनके प्रोत्साहन के लिए सभी को मेडल दिए गए है | उन्होंने बताया की हमारे कॉम्प्लेक्स से एशियन और कॉमन वेल्थ गेम्स खिलाड़ी है , जिन्होंने होनकांग और कोरिया मे मेडल जीते है और अभी तक नेशनल मे बच्चों के 300 के करीब मेडल हो चुके है और 100 के करीब नेशनल चेंपयन है | इस मौके उन्होंने एमच्योर जुडो एसोसिएशन ऑफ चंडीगढ़, चंडीगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के सेक्टरी एन एस ठाकुर का भी धन्यवाद किया जिनकी लीडरशिप मे टूर्नामेंट करवाया गया | इस मौके राकेश शर्मा , एन के , दवीन्द्र शर्मा , कृशन लाल, मधू बाला सहित सभी के सहयोग लिए भी कोच ने उनका ध्यानवाद किया ।