अंबाला/चंडीगढ़/नई दिल्ली, 19 दिसंबर –
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने संसद में अंबेडकर मामले को लेकर कांग्रेस पर पलटवार करते हुए उसे ‘झूठ बोलने की फैक्ट्री’ करार दिया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस के आरोपों का माकूल जवाब दिया है।
आज सुबह पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री अनिल विज ने कहा, “कांग्रेस हमेशा से ही झूठ फैलाने का काम करती आई है। वे हर मुद्दे को तोड़-मरोड़ कर पेश करते हैं। अमित शाह जी ने संसद में जो कहा, वह पूरी तरह सच और सटीक है। कांग्रेस के आरोप पूरी तरह निराधार हैं और उनके पास कोई ठोस प्रमाण नहीं है।”
राहुल गांधी द्वारा भाजपा और आरएसएस को मनुस्मृति कहने पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिल विज ने कहा, “राहुल गांधी के बयानों का कोई महत्व नहीं है। वे हमेशा बिना किसी आधार के बातें करते हैं। अगर उनके पास कोई प्रमाण है, तो उन्हें प्रस्तुत करना चाहिए। केवल कहने से कुछ साबित नहीं होता। राहुल गांधी को यह बताना चाहिए कि वे किस आधार पर ऐसा बोल रहे हैं।”
किसान आंदोलन के दौरान आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ती तबीयत पर पूछे गए सवाल पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा, “डल्लेवाल पंजाब में आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। उनकी बिगड़ती तबीयत की चिंता पंजाब सरकार को करनी चाहिए। यह पंजाब सरकार की जिम्मेदारी है कि वे किसानों के स्वास्थ्य और उनकी मांगों पर ध्यान दें और जल्द से जल्द समाधान निकालें।”
विज ने आगे कहा, “हम हरियाणा में किसानों की समस्याओं को हल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और हमेशा उनके हित में काम करते रहेंगे। पंजाब सरकार को भी किसानों की मांगों को गंभीरता से लेना चाहिए और इस मामले में उचित कदम उठाने चाहिए।”
मंत्री अनिल विज के इन बयानों ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है और कांग्रेस पर कड़ा प्रहार किया है। अब देखना यह है कि कांग्रेस इन आरोपों का कैसे जवाब देती है और किसानों के मुद्दे पर पंजाब सरकार क्या कदम उठाती है।