पंजाब में नगर नगम चुनाव का ऐलान कर दिया गया है । पटियाला, फगवाड़ा, जालंधर, लुधियाना और अमृतसर में नगर निगम चुनाव को लेकर नोटिफिकेशन जारी हो गया है । पंजाब चुनाव कमीशन में जानकारी देते हुए बताया कि 5 नगर निगम 21 दिसंबर को चुनाव होगे।
इस दिन से शुरू होगा नॉमिनेशंस दाखिल
9 दिसंबर से नॉमिनेशन फाइल किए जा सकेंगे और नॉमिनेशन 12 दिसंबर तक भर सकेंगे ।13 दिसंबर को नॉमिनेशन पत्र की स्क्रुटनी होगी ।
अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, फगवाड़ा और पटियाला शामिल हैं।
चुनाव आयोग ने इस बार चुनावों की प्रक्रिया में कुछ बदलाव किए हैं।
चुनाव आयुक्त के अनुसार इस बार निकाय चुनाव EVM से होंगे। साथ ही वोटिंग भी 1 घंटे पहले शुरू हो जाएगी।