बिहार डेस्क :6 दिसंबर
बिहार मे जल्द ही चुनाव होने वाले है ऐसे मे तेजस्वी यादव की तरफ से कई बड़े एलन अभी से शुरू कर दिए गए है उन्होंने कहा की अगर उनकी सरकार आती है तो सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना को 400 से बदकार 1500 कर दिया जाएगा और साथ ही उन्होंने कहा की बिहार के लोगों को 200 यूनिट बिजली भी मुफ़्त दी जाएगी |
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बेगुसराये मे जन सभा को संबोधित कर रहे थे | उन्होंने कहा की नीतीश कुमार बेकार सरकार चल रहे है उनका अपने ही प्रशासन पर को नियंत्रण नहीं है, यह तक की वो लोगों से सवाद करने तक बचते है , जहा एक तरफ उन्होंने मुख्यमंत्री पर हमला बोल वही संसद मेम्बर और केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा की वह केवल समाज बाटने का काम करते है और उन्होंने बेगुसराये के लिए आज तक कुछ नहीं किया |