- आज किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन का 9वां दिन है, खनौरी मोर्चे पर किसानों की संख्या दिन-प्रतिदिन लगातार बढ़ती जा रही है। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि माननीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी ने पुनः किसानों के मुद्दों पर बड़े गंभीर बयान दिए हैं और तमाम राजनीतिक पार्टियों एवम खेती के संस्थानों को आईना दिखाने का कार्य किया है। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि हम माननीय उपराष्ट्रपति के बयानों का सम्मान एवम स्वागत करते हैं, उन्होंने कहा कि माननीय उपराष्ट्रपति ने हमारी मांगों पर मोहर लगाते हुए कहा है कि कई अर्थशास्त्रियों से हुई बातचीत के आधार पर मैं कह रहा हूँ कि MSP गारंटी कानून बनाने से देश की अर्थव्यवस्था व सभी वर्गों को बहुत फायदा होगा। किसान नेताओं ने बताया कि खनौरी मोर्चे को ओर अधिक मजबूत करने के लिए कल पंजाब के कई जिलों से नौजवानों का एक बड़ा जत्था खनौरी मोर्चे पर आएगा, इसके बाद 7 दिसंबर से रोजाना बड़े-बड़े जत्थे खनौरी मोर्चे पर पहुंचेंगे, उन्होंने कहा कि 6 दिसंबर से कर्नाटक एवम तेलंगाना की राजधानियों में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल जी के आमरण अनशन के समर्थन में रोजाना 100 किसान क्रमिक अनशन पर बैठेंगे।