पंजाबी स्टार गायक गिप्पी ग्रेवाल को जमानती वारंट जारी
पंजाबी फिल्मों के गायक और अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल के खिलाफ जमानती वारंट जारी हुए हैं यह वारंट मोहाली कोर्ट की जुडिशल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास की अदालत के द्वारा जारी किए गए हैं जानकारी मिली है कि एक मामले में गिप्पी ग्रेवालद्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई थी औरपिछली तकरीबन तीन पेशियां से वह अपने बयानदर्ज करवाने नहीं आए हैं ऐसे में मोहाली अदालत ने उन्हें जमानती वारंट जारी किए हैं जानकारी मिली है कि गिप्पी ग्रेवाल इस वक्त विदेश में है ऐसे मेंरूपेश नहीं हो पाएइसके बाद ही आदेश जारी किए गए हैं
क्या है मामला ?
जानकारी मिली है कि गिप्पी ग्रेवाल की तरफ से2018 में गैंगस्टर दिलप्रीत सिंह बाबाके खिलाफशिकायत दी गई थी किउन्हें व्हाट्सएप पर रंगदारी की रकम मांगी गई हैऔर रंगदारी मांगने वाला खुद को दिलप्रीत बाबा बोल रहा थाइसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था और आगे की कार्रवाई चल रही थीकोर्ट का मानना है कि गिप्पी ग्रेवाल कैसे की शिकायत करता है और उनकी गवाही बहुत ही जरूरी हैऐसे में वह खुद फिजिकल तौर पर कोर्ट में पेश होग्रेवाल कोर्ट में पेश नहीं हुई जिसके बाद उन्हें वारंट जारी किया गया है |