Thursday, November 21, 2024
HomeJobsLatest Job Alert सहायक प्रोफेसर के 2424 पदों पर निकली भर्ती

Latest Job Alert सहायक प्रोफेसर के 2424 पदों पर निकली भर्ती

सहायक प्रोफेसर बनने की तैयारी कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है |

हरियाणा सरकार में बंपर नौकरीया निकली है | सहायक प्रोफेसर के 2424 पदों पर हरियाणा लोक सेवा आयोग यानी कि एचपीएससी नेअधिसूचना जारी कर दी है | जिसके तहत अभ्यर्थी7 अगस्त से आवेदन कर सकते हैंलोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर नजर मारे तो पता चलता है कि 2424 पदों पर यह भर्तियां निकाली गई है जिनमें से 1273 पद सामान्य वर्ग के 381 बीसी वर्ग,429 एससी वर्ग, 137 बीसी  वर्ग (b ) और 224 ईडब्ल्यूएसके लिए है |

 

अब जानते हैं कि इन पदों के लिए उम्मीदवार के पास क्या योग्यता होनी चाहिए

अगर आपइन पद के लिएआवेदन करना चाहते हैं तोआपके पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयसे संबंधितमास्टर डिग्री होनी चाहिए और कम से कमअपने पर 55 फ़ीसदी अंकों से डिग्री हासिल की हो साथ ही मैट्रिक कक्षा में आपके पास हिंदी या संस्कृत का ज्ञान अनिवार्य है इसी के साथ-साथ आवेदन करने वाले के पास राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा यानी कि नेट पास होनी चाहिए या इसके अलावा यूजीसी नियमों के अनुसार पीएचडी डिग्री वाले भी आवेदन कर सकते हैं 

उम्र सीमा

आवेदन करने वालों की आयु 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए वही एससी, बीसी  ईडब्ल्यूएस के आवेदकों को 5 साल की छूट दी गई है |

किस विषय में कितने सहायक प्रोफेसर की जरूरत

हरियाणा लोक सेवा आयोगयदि सूचना से मिली जानकारी के मुताबिक अंग्रेजी के 613, भूगोल के 316, गणित के 163, हिंदी के 139, कॉमर्स के 153, शारीरिक शिक्षा के 126, रसायन विज्ञान की 123, इतिहास के 123, वनस्पति विज्ञान के 98, भौतिक विज्ञान की 96, जीव विज्ञान के 91, मनोविज्ञान के 85, राजनीतिक शास्त्र के 81, कंप्यूटर साइंस के 47, अर्थशास्त्र के 43, होम साइंस के 28, पंजाबी के 24, डिफेंस स्टडी के 23, संस्कृत के 12, मास कम्युनिकेशन के आठ, म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट के आठ, पर्यावरण विज्ञान के 7,फाइनेंस के साथ म्यूजिक वोकल के छह,फिलासफी के तीन और पर्यटन की एक पद के लिए नौकरियां निकाली गई है|

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments