सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें
22- जुलाई – सोमवार
👇🏻
==============================
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: बाइडेन राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ेंगे; इकोनॉमिक सर्वे आज, बजट कल; केंद्रीय मंत्री बोले- कांवड़ रूट पर पहचान लिखने का फैसला वापस हो
1 ‘यूनेस्को के विश्व धरोहर केंद्र के लिए दस लाख डॉलर देगा भारत’, पीएम मोदी ने की घोषणा
2 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में विश्व धरोहर समिति के 46वें सत्र का उद्घाटन किया। भारत में पहली बार विश्व धरोहर समिति की बैठक का आयोजन किया गया है। भारत मंडपम में यह सत्र 21 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा।
3 देश में भ्रष्टाचार के सरगना हैं शरद पवार’, पुणे में गरजे अमित शाह; राहुल-उद्धव पर भी साधा निशाना
4 महाराष्ट्र के पुणे में अमित शाह ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का दावा किया। इसके साथ ही उन्होंने विपक्षी नेताओं पर भी निशाना साधा
5 ‘औरंगजेब के फैन’, उद्धव ठाकरे, शरद पवार और राहुल गांधी पर जमकर बरसे अमित शाह, कहा- चूर-चूर हो जाएगा इनका घमंड
6 अमित शाह ने कहा, ‘हमारे कार्यकर्ताओं ने जोर शोर से काम किया लेकिन मन में एक कसक रह गई है। कसक रह गई है तो सिर पकड़कर नहीं बैठते हैं। नए लक्ष्य तय करते हैं और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल कर इस कसक को पूरा करने का काम करेंगे। कार्यकर्ता को हताश होने की जरूरत नहीं है
7 मुजफ्फरनगर में मोदी के मंत्री बोले-क्या धर्म पूछकर हाथ मिलाएंगे, कुर्ते पर भी नाम लिख लें, यूपी सरकार नेमप्लेट वाला फैसला वापस ले
8 सुप्रिया सुले का तीखा सवाल, 12 नेताओं को भ्रष्ट बताने वाली भाजपा ने सभी को मंत्री कैसे बना दिया?जिस सरकार में अमित शाह हैं, उसी सरकार के कार्यकाल में शरद पवार को देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान- पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था। ऐसे में भाजपा के लोगों को तय कर लेना चाहिए कि शरद पवार के बारे में उनके क्या विचार हैं।
9 हरियाणा बृजमंडल यात्रा से पहले नूंह प्रशासन का बड़ा फैसला, इलाके में 24 घंटे बंद रहेगी इंटरनेट सेवा
10 मध्यप्रदेश-रीवा में दो महिलाओं को जिंदा गाड़ने की कोशिश, पुलिस बोली- दोनों पर मुरम पलट दी गई; पट्टे की जमीन पर रास्ता बनाने का मामला
11 सावन का पहला सोमवार: शिवालयों में रात 12 बजे से लगी भक्तों की लाइन, गूंजे जयकारे
12 7 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, UP-MP में जोरदार बारिश के चलते रेलवे ट्रैक डूबे; महाराष्ट्र के कई हिस्से हाई अलर्ट पर
13 बाइडेन राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ेंगे, कहा- अमेरिका के हित में फैसला लिया; डेमोक्रेटिक पार्टी से कमला हैरिस की उम्मीदवारी का समर्थन किया
वरिष्ठ नागरिकों ने 100 पौधे लगाए