Sunday, December 22, 2024
Homeअंतरराष्ट्रीय21 अगस्त को भारत रहेगा बंद

21 अगस्त को भारत रहेगा बंद

21 अगस्त को भारत रहेगा बंद

आपके काम की ख़बर

जाने क्या रहेगा बंद और क्या रहेगा खुला

न्यूज डेस्क, चंडीगढ़ | 21 अगस्त यानी कि कल को भारत बंद रहेगा ऐसे में घर निकलने से पहले यह जानना बहुत जरूरी है किकल का दिन क्या खुलेगा और कौन सी सेवाएंआपको नहीं मिलेंगेतो आईए जानते हैं कि कल भारत बंद क्यों हैऔरकिन-किन सेक्टर पर इसका प्रभाव पड़ने वाला है |

दरअसल सुप्रीम कोर्ट की तरफ से एक फैसला सुनाया गया जिसके खिलाफभारत बंद कीकॉल दी गई हैजानकारी दे दें कि एससी एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर को लेकर यह फैसला सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनाया गया था जिसके बाद कई संगठनों द्वारा कल सड़कों पर उतरकर इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शनकरने की बात कही गई हैऐसे में आपको यह भी बता दें कि इस बंद  का कौन से राज्य पर क्या प्रभाव पड़ेगा क्या-क्या चीज खुली रहेगी और क्या बंद रहेंगे ?

राजनीतिक पार्टियों ने किया समर्थन

भारत बंद को लेकरबसपा सुमित कई पार्टियों ने इसका समर्थन किया हैऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही उठता है कि आखिर भारत बंदक्यों बुलाया गया ? सुप्रीम कोर्ट की तरफ से ऐसा कौन सा फैसला सुनाया गया जिसके खिलाफ यह विरोध हो रहा है ? 

दरअसल यूपीएससी मैं लैटरल एंट्रीसवालों के घेरे में हैसुप्रीम कोर्ट नेएससी एसटी आरक्षण मेंक्रीमी लेयर पर फैसला सुनाते हुएसभी एससी और एसटी जातियांको एक समानवर्ग नहीं है बल्कि कुछ जातियां अधिक पिछड़े हो सकती हैं, सुप्रीम कोर्ट ने कहा किजो जातियां ज्यादा पिछड़ी हैउनकोआरक्षण के कोटे में कोटा निर्धारित किया जाना चाहिए और ऐसा करना संविधान के खिलाफ नहीं होगा |

 

सुप्रीम कोर्ट ने कुछ शर्तों का भी जिक्र कियाउन्होंने कहा किएससी के अंदर सिर्फ एक जाति को पूरा कोटा नहीं दे सकतेजो जातियां पीछे रह गई है उन्हेंआगे लाने के लिए कोट में कोटा होना चाहिए |

किन किन राज्य मे इसका असर देखने को मिलेगा ?

हालांकि किसी भी राज्य नेभारत बंद को लेकरकोई बड़ा फैसला नहीं किया लेकिन मध्य प्रदेश बिहारझारखंड और राजस्थान सहितकई जगह परभारत बंद को लेकरसरकार की तरफ से भुगतान इंतजाम जरुर किए गए हैं ताकि किसी को परेशानी ना आए |

यह चीज रहेगी भारत बंद के दौरान बंद 

आपको बताते चलें कि ऐसा कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है कि भारत बंद  के दौरानयह चीज पूर्ण तौर से बंद रहेंगेहालांकि पुलिस प्रशासन को अलर्ट रखा गया है और ऐसा जरूर हो सकता है कि कुछ परिवहन सेवाएं इससे प्रभावित हो 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments