Tuesday, November 12, 2024
Homeस्पोर्ट्स128 साल बाद क्रिकेट की होगी ओलिंपिक मे वापसी

128 साल बाद क्रिकेट की होगी ओलिंपिक मे वापसी

1896 के एथेंस ओलंपिक में क्रिकेट को भी शामिल करने की योजना बनाई गई, क्रिकेट टीम खोजी गई, मगर कोई तैयार हुआ,  इसके चार साल बाद 1900 के समर ओलंपिक में ब्रिटेन, फ्रांस, नीदरलैंड्स और बेल्जियम ने क्रिकेट टीम में

वरिष्ठ नागरिकों ने 100 पौधे लगाए

वरिष्ठ नागरिकों ने 100 पौधे लगाए

भेजने पर सहमति जता  दी फिर ओलंपिक गेम्स की मेजबानी ना मिलने से नाराज नीदरलैंड्स और बेल्जियम ने क्रिकेट टीम नहीं भेजने की घोषणा की अब बस इंग्लैंड और फ्रांस की टीम ही हिस्सा लेने के लिए बच गए ,ओलंपिक आयोजकों ने दोनों टीमों के बीच एक मैच कराया साइकलिंग स्टेडियम में ओलंपिक का इकलौता और फाइनल क्रिकेट मैच इंग्लैंड और पेरिस के बीच खेला गया,  इंटरेस्टिंग यह है कि इसी मैच को पहले और फाइनल मैच भी घोषित किया गया, टेस्ट मैच के तर्ज पर खेले गए इस मैच के दौरान पहले बल्लेबाजी ग्रेट ब्रिटेन की टीम ने की इंग्लिश टीम बस 117 रन पर आउट हो गई ,  इंग्लैंड की तरफ से फ्रेडरिक कमिंग ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए थे , उस मैच में जवाब में बैटिंग करने उतरी फ्रांस की टीम बस 78 रन पर ही आउट होगी इसके अलावा आठ खिलाड़ी  नाकाम रहे उनके अमेरिका के सेंट लूज में आयोजित ओलंपिक गेम्स 1904 में एक बार फिर से क्रिकेट को शामिल करने की कोशिश हुई थी लेकिन टीम में न मिलने के चलते इस ओलंपिक गेम से बाहर रखना पड़ा इसके बाद क्रिकेट कभी भी ओलंपिक में शामिल हो ही नहीं पाया और अब फाइनली 128 साल बाद क्रिकेट फिर से ओलंपिक में लौटाया 2028 के ओलंपिक में क्रिकेट 128 सालों के बाद खेला जाएगा क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट T20 को में शामिल किया गया है,

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments