हरियाणा विधानसभा चुनावों से पहले भूपिंदर हुड्डा मामले मे ईडी की बड़ी कारवाई
दिल्ली और गुरग्राम मे करोड़ों की संपत्ति कुर्क
मनी लांड्रिनग से जुड़ा है मामला
Chandigarh:न्यूज डेस्क, हरियाणा विधानसभा चुनावों के बीच बड़ी खबर देखने को मिली है जहा ईडी की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा मामले मे बड़ी कारवाई की गई है | जानकारी मिली है की दिल्ली और गुरग्राम मे करोड़ों रुपये की संपत्ति कुर्क की गई , यह कारवाई मनी लांड्रिनग मामले मे की गई है |
दरअसल ईडी ने हुड्डा , emaar और एम् जी एफ डेवलपमेंट लिमिटेड सहित कई लोगों के खिलाफ मनी लांड्रिनग मामले मे करोड़ों रुपये की संपत्ति की कुर्की की है | जानकारी है की भूपिंदर सिंह हुड्डा सहित कई लोगों ने मिल कर करोड़ों रुपये की संपत्ति सस्ते दामों पर बेच दी, इसकी वजह से न केवल जिनकी जमीन थी उन्हे कम पैसे मिले बल्कि सीधा सीधा इसका नुकसान सरकार को भी हुआ और कई लोगों ने इसमे करोड़ों रुपये कमाए |
बहरहाल इस कारवाई ने हरियाणा चुनावों के बीच और गर्मी बड़ा दी है क्युकी 1 अक्टूबर को हरियाणा मे चुनाव होने है और भूपिंदर हुड्डा सहित कई कॉंगरसी लीडर चुनावों की तैयारियों मे लगे हुए है ऐसे मे हुड्डा के खिलाफ ऐसी कारवाई ने ने केवल कॉंग्रेस के लिए मुशकीले पैदा कर दी है वही कॉंग्रेस इसका विरोध करती भी नजर आ रही है |