हरियाणा के संजय कालीरावणा अब ओलंपिक में खेलेंगे हॉकी
कभी हॉकी स्टिक खरीदने के पैसे नहीं थे और अब संजय कालीरावणा खेलेंगे ओलंपिक में। आर्थिक तंगी के शिकार संजय जिसके पास हॉकी स्टिक खरीदने के लिए रुपए नहीं थे अब खेलेंगे ओलंपिक में हॉकी । डाबड़ा गांव का वही बेटा अब ओलंपिक में पद के लिए भारतीय टीम की उम्मीद बना हुआ है । माता-पिता से लेकर कोच तक सबको उम्मीद है। कि संजय अपनी खेल प्रतिभा और अग्रिम पंक्ति के खिलाड़ियों के साथ बेहतर तालमेल के दम पर टीम को पदक दिलाएगा। हिसार जिले के गांव डाबड़ा निवासी संजय कालीरावणा ने 8 साल की उम्र में ही हॉकी खेलना शुरू कर दिया था। वह भी दूसरे की हॉकी लेकर खेलता था आर्थिक तंगी के चलते हुए वह हॉकी तक नहीं खरीद पाया था एक माह तक सीनियर्स की हॉकी से अभ्यास किया। उसके बाद कोच राजेंद्र सिहाग संजय की मदद करने के लिए आगे बड़े और हॉकी दिलाए । हॉकी दिलाने के बाद संजय ने भी अपने कोच से प्रतियोगिता में गोल्ड दिलाने का वादा कर लिया ।
संजय की उपलब्धियां :एशियन हॉकी कप में स्वर्ण पदक, कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक ,यूथ ओलंपिक में स्वर्ण पदक, सीनियर संगठन गेम्स में स्वर्ण।