Wednesday, March 12, 2025
Homeचंडीगढ़स्थानीय मुद्दों पर महापौर और सांसद में मुंह में जमा है दही...

स्थानीय मुद्दों पर महापौर और सांसद में मुंह में जमा है दही : देवशाली

हाथों लेते हुए देवशाली ने कहा कि 20000 लीटर मुफ्त पानी देने के झूठे वादे करने वालों के राज में 20-20 दिनों तक लोगों को पानी नहीं मिल रहा।  जनता त्राहि-त्राहि कर रही है।   लाल-डोरा के बाहर बने मकानों के पानी के कनेक्शन काटने के तुग़लकी फरमान जारी किये जा चुके हैं लेकिन महापौर और स्थानीय सांसद मुंह में दही जमा कर बैठे हैं।

देवशाली ने कहा कि असल में कांग्रेस और तथाकथित इंडी गठबंधन के नेताओं ने चुनाव के दौरान झूठे वादे तो जनता के साथ कर दिए लेकिन अब हवाई वायदों को पूरा कर पाने में असमर्थ साबित हो रहे हैं।  ऐसे में अपनी खिसियाहट निकालने के लिए भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगा रहे हैं।   उन्होंने कांग्रेस सांसद और अन्य नेताओं को नसीहत दी कि मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने की बजाय उनका समाधान करवाएं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments