Sunday, December 22, 2024
Homeपंजाबसुखबीर सिंह बादल दे इस्तीफा ; बीबी जागीर कौर

सुखबीर सिंह बादल दे इस्तीफा ; बीबी जागीर कौर

सुखबीर सिंह बादल दे इस्तीफा ; बीबी जागीर कौर

शिरोमणि अकाली दल से बागी लीडर्स की तरफ से आज चंडीगढ़ में महत्वपूर्ण बैठे की जा रही है । बैठक से पहले प्रोफेसर प्रेम सिंह चंदूमाजरा और बीबी जागीर कौर ने कहा कि सुखबीर सिंह बादल अब भी अकाल तख्त साहिब का हुक्म नहीं मान रहे । समझ नहीं आती कि सुखबीर सिंह बादल को किस चीज का मोह है जो अपनी कुर्सी को नहीं छोड़ रहे ।

बीबी जागीर कौर ने कहा कि सिंह सेहबान की तरफ से अच्छा फैसला किया गया है, लेकिन उस फैसले को सुखबीर सिंह बादल अब भी नहीं मान रहे , जिसको तनखाइया घोषित किया जाता है उसे एक नीमाने सिख की तरह रहना पड़ता है लेकिन अभी भी सुखबीर बादल अपना पद नही छोड़ रहे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments