संभल में हुए बवाल मामले में एसपी केके विश्नोई न्यायिक जांच आयोग के सामने बयान दर्ज करवाएंगे। उन्हें लखनऊ बुलाया गया है। उधर, बिजली चोरी केस प्रकरण पर संभल सांसद पर जुर्माने में सुनवाई हो सकती है।
न्यायिक जांच आयोग के सामने एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई शुक्रवार यानी आज अपने बयान दर्ज कराएंगे। उन्हें न्यायिक जांच आयोग द्वारा लखनऊ स्थित कार्यालय में बुलाया गया है। बवाल से जुड़े साक्ष्य मांगे जाएंगे और बवाल से जुड़े मामले में बयान लिए जाएंगे। इसके लिए एसपी को एक सप्ताह पहले न्यायिक जांच आयोग की ओर से पत्र भेजा गया था।
मालूम हो एसपी पर हिंदूपुरा खेड़ा में गोली चलाई गई थी। हालांकि आरोपी को जेल भेजा जा चुका है। न्यायिक जांच आयोग की टीम जब संभल दौरे पर पहुंची थी तो पुलिस ने वह घटनास्थल भी दिखाया था जहां से गोली चलाई गई थी। न्यायिक जांच आयोग द्वारा बवाल में सरकारी कर्मचारियों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। इस न्यायिक जांच आयोग में रिटायर्ड जज देवेंद्र अरोड़ा अध्यक्ष हैं जबकि पूर्व डीजीपी एके जैन और पूर्व आईएएस अमित मोहन प्रसाद सदस्य के रूप में शामिल हैं।
सांसद पर लगे जुर्माना मामले में बिजली विभाग आज कर सकता है सुनवाई
सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर लगे बिजली चोरी के जुर्माने में सुनवाई बुधवार को हो सकती है। एक्सईएन विद्युत नवीन गौतम ने बताया कि बृहस्पतिवार को अवकाश रहा है। इसलिए शुक्रवार को देखते हैं कि सांसद के अधिवक्ता ने क्या आग्रह किया है। उसके आधार पर निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल तो जुर्माने की अंतिम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की तैयारी है।
मालूम हो 19 दिसंबर को सांसद जियाउर्रहमान बर्क के दीपा सराय स्थित आवास पर बिजली चोरी का मामला विभाग ने पकड़ा था। मौके पर 16 किलोवाट से ज्यादा भार की खपत मिली थी। जबकि सांसद जियाउर्रहमान बर्क और पूर्व सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के नाम से दो-दो किलोवाट के दो मीटर लगे थे।
जिसमें कई महीने की खपत जीरो थी। मीटर की एमआरआई कराई गई तो उसमें बिजली चोरी की पुष्टि हुई थी। इसके बाद से लगातार सुनवाई की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को सुनवाई होनी तय थी लेकिन सुनवाई नहीं हो सकी थी। अब शुक्रवार को सुनवाई हो सकती है। वहीं, दूसरी ओर सांसद के पिता द्वारा डीएम न्यायालय में दायर की गई अपील में भी सुनवाई शुक्रवार यानि आज हो सकती है।