Thursday, November 21, 2024
Homeमनोरंजनरक्षाबंधन पर कब तक रहेगी भद्रा, जानें राखी बांधने का सबसे शुभ...

रक्षाबंधन पर कब तक रहेगी भद्रा, जानें राखी बांधने का सबसे शुभ मुहूर्त

रक्षाबंधन पर कब तक रहेगी  भद्रा, जानें राखी बांधने का सबसे शुभ मुहूर्त

भाई बहन की प्यार का प्रतीक रक्षा बंधन इस साल19 अगस्त को आ रहा है 19 अगस्त को सोमवार है और इस बार खुशी की बात है कि भद्रा  का साया तो रहेगा लेकिन दोपहर 1:31 के बाद राखी बाँधी  जा सकती है, तो आईए जानते हैं की इस बार रक्षा बंधन के दिन क्या है खास

पूरा दिन रहेगा शुभ

जानकार मानते हैं कि इस बाररक्षाबंधन के दिन रवि योग एवं सिद्धि योग रहेंगे साथी इस दिन श्रावण पूर्णिमा पड़ती है और नक्षत्र लगने के कारण यह राज पंचक होगा और इसे अशुभ नहीं माना जाएगा

क्या रहेगा भद्रा का साया और जानते हैं क्या होती है 

 

दरअसल भद्रा को शनिदेव की बहन माना जाता है और चाहे होलिका दहन हो रक्षाबंधन हो और अगर उसे दिन भद्रा  हो तो उसका निषेध माना जाता है और माना जाता है कि भद्रा  के समय कोई अच्छा काम नहीं किया जाता लेकिन अगर 19 अगस्त की बात करें तो बदर का साया दोपहर 1:31 तक ही रहेगा और उसके बाद सारा दिन राखी बांधना शुभ ही माना जाएगा

 

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments