युवा सेवा संकल्प दिवस के रूप में इनसो भरेगी हुंकार – दिग्विजय चौटाला
पांच अगस्त को सिरसा में इनसो स्थापना दिवस पर दुष्यंत चौटाला करेंगे युवाओं के लिए बड़ी घोषणा – दिग्विजय
मोती राम आर्य स्कूल में युवाओं को ज्वलंत मुद्दों पर अपने विचार निखारने का अवसर मिला
मोती राम आर्य स्कूल में युवाओं को ज्वलंत मुद्दों पर अपने विचार निखारने का अवसर मिला
चंडीगढ़, 31 जुलाई।प्रियंका ठाकुर, जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा है कि आगामी पांच अगस्त को इनसो स्थापना दिवस के अवसर पर इनसो छात्र संगठन सिरसा की चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी से एक नई हुंकार भरेगा, जिससे प्रदेश की राजनीति में एक दूरगामी संदेश जाएगा। दिग्विजय ने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला इनसो स्थापना दिवस के मंच से युवाओं के लिए बड़ी घोषणा करेंगे। इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल ने कहा कि अब समय है कि इनसो का कोई साथी प्रदेश की विधानसभा में पहुंचे ताकि छात्र वर्ग के मुद्दों को प्रभावी तौर पर विधानसभा के पटल पर रखा जा सके। वे बुधवार को सिरसा में जेजेपी की छात्र इकाई इनसो की राष्ट्रीय व प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में इनसो कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि इनसो ने सदा ही प्रदेश की राजनीति को नई दशा दी है और सदैव ही विपरीत हालात में पार्टी नेतृत्व को मजबूती प्रदान की है। उन्होंने कहा कि धारा के विपरीत तैरना इनसो को बहुत अच्छे से आता है और वह मौका फिर से इनसो के पास आया है और उन्हें पूरा भरोसा है कि इनसो का प्रत्येक कार्यकर्ता पूरी जान लगाकर स्थापना दिवस को सफल बनाएगा। दिग्विजय ने कहा कि एक बेहद सफल स्थापना दिवस के माध्यम से विधानसभा चुनाव से पहले इनसो प्रदेश की राजनीति में बड़ा सन्देश देगी।