मनीष सिसोदिया को मिली जमानत
मनीष सिसोदिया मामले में आज अहम दिन
सीबीआई और ईडी दोनो के मामले में जमानत पर सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला
फरवरी 2023 से जेल में बंद है मनीष सिसोदिया
शराब घोटाले मे मनीष सीसोदिया को राहत मिलेगी या नहीं आज इस पर फैसला आ जाएगा | सुप्रीम कोर्ट की तरफ से सीबीआई और ईडी दोनों मामले मे जमानत पर फैसले पर फैसला सुनाया जाना है | यह यह बता दे की इसी मामले मे केजरीवाल भी फिलहाल फसे हुए है उनका भी ट्रायल चल रहा है, हलकी ईडी मामले मे उन्हे पहले जमानत दी जा चुकी है लेकिन सीबीआईमामले मे कोई राहत नहीं मिली है ऐसे मे आम आदमी पार्टी के दो बड़े लीडर इसमे फसे हुए है देखना होगा इस पर आज क्या फैसला आता है |
क्या है शराब घोटाला
दरअसल आम आदमी पार्टी की तरफ से शराब के ठेके देने की नीति मे बदलाव किया गया था जिसके तहत 32 जॉन मे इन्हे बाँटा गया था और हर जॉन मे 27 दुकाने खुलनी थी और सभी दुकाने जो पहले सरकार की होती थी अब उन्हे प्राइवेट हाथों मे दिया जाना था ऐसे मे आरोप लगे की इसमे बदलाव करके प्राइवेट लोगों को फायदा पहुचने की कोशिश की गई और उसके बदले मे करोड़ों रुपये का घपला हुआ |