Sunday, September 8, 2024
Homeपंजाबभारत ड्रोन के क्षेत्र में विश्व विजेता बनकर उभर रहा हैं ...

भारत ड्रोन के क्षेत्र में विश्व विजेता बनकर उभर रहा हैं : चुग

नई दिल्ली: 3 जुलाई

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग दिल्ली में पीएचडी चैंबर्स व एआईटीएमसी वेंचर्स द्वारा आयोजित इंटरनेशनल इनोवेशन कॉन्क्लेव में उपस्थित हुए, कांकलेव में विश्व भर से ड्रोन इंडस्ट्री के दिग्गज उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री भाजपा एवं मुख्य वक्ता श्री तरुण चुघ ने कहा इस प्रकार की गोष्ठियां भविष्य के भारत की नीव रखेंगी एवं भारत ड्रोन के क्षेत्र में विश्व विजेता बनकर उभर रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार ड्रोन के क्षेत्र में निरंतर कार्यरत है एवं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में ड्रोन की शक्ति मुख्य भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भारत की जीडीपी में 2% हिस्सा ड्रोन से आएगा और 5 लाख नौकरियां के नए अवसर निकलेंगे।

कार्यक्रम में उनके साथ पूर्व आर्मी चीफ श्री दलबीर सिहाग जी, एन.एस.डी.सी के सीओओ श्री वेद मुनि तिवारी, श्री दीपक सिंघल जी, श्री रंजीत मेहता जी, एआईटीएमसी के अध्यक्ष श्री दीप सिहाग जी भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments