बिना पार्टी सिंबल के पंजाब में होंगे पंचायती चुनाव
पंचायती चुनावों को लेकर पंजाब सरकार की तरफ से एक बड़ा फैसला किया गया है जिसके तहत अब पंचायती चुनाव बिना पार्टी सिंबल के होंगे । यह फैसला पंजाब कैबिनेट की तरफ से लिया गया । इसके बारे में जानकारी देते हुए पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह सीमा ने कहा कि अब से पहले पंचायती चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़े जाते थे और अक्सर देखा जाता था की ऐसा करने से लोगों की गांव में भाईचारा बिगड़ता था । क्योंकि पार्टी सिंबल होने की वजह से गांव में अलग-अलग धड़े बन जाते थे और चुनावी के वक्त माहौल भी खराब होता था । मुख्यमंत्री पंजाब भगवत मान चाहते थे कि चुनाव में लोगों की भाईचारक सांझ खत्म ना हो ऐसे में पंजाब कैबिनेट में यह एजेंडा आया था जिसे पूरी कैबिनेट की तरफ से पास कर दिया गया है ।