बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार लौटते ही पटना पहुंचकर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की । वह राज्यपाल की विदाई समारोह में भी शामिल हए । आईए जानते हैं इस साल के आखिर मुख्यमंत्री की क्या गतिविधियां रही ।
राज्यपाल के समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री
पटना के एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री पूर्व राज्यपाल राजेंद्र के विदाई समारोह में शामिल हुए । इस मौके मुख्यमंत्री ने पूर्व राज्यपाल को पुष्प भेंट किए और उन्हें शुभकामनाएं दी ।
स्वर्गीय नवीन किशोर सिन्हा को दी श्रद्धांजलि
इसके बाद मुख्यमंत्री स्वर्गीय नवीन किशोर सिन्हा को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे । इस मौके विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह मंत्री रेणु देवी मंत्री नितिन नवीन विधायक अरुण सिंह एवं पूर्व सांसद राम कृपाल यादव सहित कई अधिकारी भी शामिल रहे ।