Tuesday, February 4, 2025
Homeक्राइमपंजाबी स्टार गायक गिप्पी ग्रेवाल को जमानती वारंट जारी

पंजाबी स्टार गायक गिप्पी ग्रेवाल को जमानती वारंट जारी

पंजाबी स्टार गायक गिप्पी ग्रेवाल को जमानती वारंट जारी

पंजाबी फिल्मों के गायक और अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल के खिलाफ जमानती वारंट जारी हुए हैं यह वारंट मोहाली कोर्ट की जुडिशल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास की अदालत के द्वारा जारी किए गए हैं जानकारी मिली है कि एक मामले में गिप्पी ग्रेवालद्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई थी औरपिछली तकरीबन तीन पेशियां से वह अपने बयानदर्ज करवाने नहीं आए हैं ऐसे में मोहाली अदालत ने उन्हें जमानती वारंट जारी किए हैं जानकारी मिली है कि गिप्पी ग्रेवाल इस वक्त विदेश में है ऐसे मेंरूपेश नहीं हो पाएइसके बाद ही आदेश जारी किए गए हैं

 

क्या है मामला ?

जानकारी मिली है कि गिप्पी ग्रेवाल की तरफ से2018 में गैंगस्टर दिलप्रीत सिंह बाबाके खिलाफशिकायत दी गई थी किउन्हें व्हाट्सएप पर रंगदारी की रकम मांगी गई हैऔर रंगदारी मांगने वाला खुद को दिलप्रीत बाबा बोल रहा थाइसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था और आगे की कार्रवाई चल रही थीकोर्ट का मानना है कि गिप्पी ग्रेवाल कैसे की शिकायत करता है और उनकी गवाही बहुत ही जरूरी हैऐसे में वह खुद फिजिकल तौर पर कोर्ट में पेश होग्रेवाल कोर्ट में पेश नहीं हुई जिसके बाद उन्हें वारंट जारी किया गया है |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments