Sunday, December 22, 2024
Homeचंडीगढ़पंजाबी विरासत व सभ्याचार को समर्पित अंतरराष्ट्रीय अवार्ड समारोह 'विरसे दे वारिस'...

पंजाबी विरासत व सभ्याचार को समर्पित अंतरराष्ट्रीय अवार्ड समारोह ‘विरसे दे वारिस’ की घोषणा*

*पंजाबी विरासत व सभ्याचार को समर्पित अंतरराष्ट्रीय अवार्ड समारोह ‘विरसे दे वारिस’ की घोषणा*

पंजाब श्री अवार्ड , कला श्री अवार्ड , लाइफ टाइम अवार्ड दिए जायेंगे

चंडीगढ़ 30 अगस्त
विश्व पंजाबी विरासत संस्था द्वारा, पंजाब की विभिन्न सांस्कृतिक संस्थाओं और विदेशों में सक्रिय संस्थाओं के सहयोग से, नवंबर महीने में टैगोर थियेटर चंडीगढ़ में विशेष मेगा अवॉर्ड समारोह ‘विरसे दे वारिस’ आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ कलाकारों को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा और कठिन परिस्थितियों में वित्तीय संकट का सामना कर रहे कलाकारों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी।

चंडीगढ़ प्रेस क्लब में शनिवार को पंजाब की मशहूर लोक गायिका सुखमिंदर कौर बराड़ उर्फ सुखी बराड़( निर्देशक विश्व पंजाबी विरासत केंद्र), लोक गायक पम्मी बाई,
फिल्म एसोसिएशन पंजाब से हरदीप बाई व मलकीत रौनी ने इस प्रतिष्ठ अवार्ड की विधिवत घोषणा करते हुए बताया कि पांच दरियाओं वाला हमारा रंगला पंजाब आज प्रवास, नशाखोरी , बंजर भूमि, भूमिगत पानी की कमी व कर्जे के बोझ तले डूबा हुआ है। किसी भी समाज व प्रदेश को मुसीबत से उबारना हो तो सूबे के कल्चर , फोक, विरसे को फिर से स्थापित करना होगा और इसी कार्य के द्वारा विश्व पंजाबी विरासत संस्था सुबे को एक बार फिर से रंगला व खुशहाल बनाने का बीड़ा उठा रही है ।
लोक गायिका सुखविंदर कौर बराड़ ने विश्व भर में बसे हुए पंजाबी भाईचारे से अपील की के अपने प्रदेश की विरासत को बचाने के इस प्रयास में उनका साथ दें ताकि हम पांच दरियाओं के पंजाब को फिर से खुशहाल बना पाए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments