Tuesday, February 4, 2025
Homeहरियाणाचुनाव से पहले हरियाणा को मिलेगा नया जिला हांसी

चुनाव से पहले हरियाणा को मिलेगा नया जिला हांसी

चुनाव से पहले हरियाणा को मिलेगा नया जिला हांसी 

 

हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश को एक और जिला मिल सकता है इसके लिए हंसी  का नाम सबसे पहले नंबर पर है एक तो हंसी में पहले से ही पुलिस जिला बनाया जा चुका है और अब प्रशासनिक रूप से जिला घोषित किया जाना है हंसी को जिला बनाने के लिए सरकार की ओर से कृषि मंत्री कमरपाल गुर्जर की अध्यक्षता में बनी सब कमेटी की दो बैठकर हो चुकी हैं और जल्द ही तीसरी बैठक होनी है, इसके बाद कमेटी सरकार को रिपोर्ट सोप  देगी इसके बाद सरकार ऐलान करेगी इस समय हरियाणा में 22 जिले हैं 23 व जिला हंसी हो सकता है संभावना है की हंसी जिले मेंनारनौंद और भिवानी के भवानी खेड़ा उपमंडल को शामिल किया जाएगाइसके अलावा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी गोहाना को भी जिला बनाने का ऐलान कर चुके हैं उन्होंने गोहाना में कहा था कि अगर शर्तें पूरी हो तो इसे जिला बना देंगे अगर हंसी कोजिला बनाया जाता है तो लोगों को प्रशासनिक कार्यों के लिए हिसार की तरफ नहीं जाना होगाऔर अगर गोहना जिला बन जाता है तो यहां के लोगों को सोनीपत की बजाय गोहाना में ही सारे कार्य होंगे औरनए संस्थान खुलने की वजह से जमीनों के भाव भी बढ़ जाएंगे 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments