चुनाव से पहले हरियाणा को मिलेगा नया जिला हांसी
हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश को एक और जिला मिल सकता है इसके लिए हंसी का नाम सबसे पहले नंबर पर है एक तो हंसी में पहले से ही पुलिस जिला बनाया जा चुका है और अब प्रशासनिक रूप से जिला घोषित किया जाना है हंसी को जिला बनाने के लिए सरकार की ओर से कृषि मंत्री कमरपाल गुर्जर की अध्यक्षता में बनी सब कमेटी की दो बैठकर हो चुकी हैं और जल्द ही तीसरी बैठक होनी है, इसके बाद कमेटी सरकार को रिपोर्ट सोप देगी इसके बाद सरकार ऐलान करेगी इस समय हरियाणा में 22 जिले हैं 23 व जिला हंसी हो सकता है संभावना है की हंसी जिले मेंनारनौंद और भिवानी के भवानी खेड़ा उपमंडल को शामिल किया जाएगाइसके अलावा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी गोहाना को भी जिला बनाने का ऐलान कर चुके हैं उन्होंने गोहाना में कहा था कि अगर शर्तें पूरी हो तो इसे जिला बना देंगे अगर हंसी कोजिला बनाया जाता है तो लोगों को प्रशासनिक कार्यों के लिए हिसार की तरफ नहीं जाना होगाऔर अगर गोहना जिला बन जाता है तो यहां के लोगों को सोनीपत की बजाय गोहाना में ही सारे कार्य होंगे औरनए संस्थान खुलने की वजह से जमीनों के भाव भी बढ़ जाएंगे