नई निर्माण हो रही कोठी में चोरों ने बोला धावा
*लाखों रुपए का सामान चुराकर हुए चोर फरार*
सुलतानपुर लोधी के भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र वेई एनक्लेव में बीती रात नई निर्माण हो रही कोठी में चोरों ने धावा बोला है। चोरों की ओर से लाखों रुपए का सामान चोरी कर फरार होने का समाचार प्राप्त हुआ है। जानकारी देते हुए कोठी के मालिक परमिंदर सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी गांव डेरा सेद्दा ने बताया कि उनकी तरफ से वेई एनक्लेव सुलतानपुर लोधी में कोठी का निर्माण किया जा रहा है ।जिसको लेकर कोठी में हमारा काफी कीमती सामान पड़ा हुआ था। उन्होंने कहा कि बीती रात अज्ञात चोरों की ओर से दीवार से शिलांग लगाकर कोठी में दाखिल होकर हमारे 2 लख रुपए के लॉकर ,2 मोटर, तारा ,1 कटर , तथा अन्य जरूरी सामान चोरी कर फरार हो गए। उन्होंने कहा कि हमारा कुल 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि चोरों की तरफ से चोरी करने समय कोठी में लगे सीसीटीवी कैमरे की भी तारे काट दी गई थी।
उन्होंने कहा कि इससे पहले भी हमारे कोठी में तीन से चार बार चोरी हो गई है। परंतु थाना सुल्तानपुर लोधी को बार-बार शिकायत देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की ।उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ रही चोरियों की घटना के कारण लोगों में दहशत का माहौल है। लोग अपने अनसुरक्षित महसूस कर रहे। इस अवसर नरेंद्र सिंह , प्रदीप सिंह ,अमरजीत सिंह भी उपस्थित थे।