Sunday, December 22, 2024
Homeशिक्षाकॉलेज में नहीं खा सकेंगे पिज़्ज़ा बर्गर

कॉलेज में नहीं खा सकेंगे पिज़्ज़ा बर्गर

कॉलेज में नहीं खा सकेंगे पिज़्ज़ा बर्गर

 

पिज़्ज़ा बर्गर के शौकीन सावधान हो जाए क्योंकि अब उनके खाने में उन्हें पिज़्ज़ा और बर्गर नहीं मिलने वाला है, दरअसल यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन यानी कि यूजीसी की तरफ से निर्देश जारी किए गए हैं जिसमें यह कहा गया है कि कॉलेज और यूनिवर्सिटी की कैंटीन में  पिज़्ज़ा बर्गर समोसे और जंक फूड ना परोसे जाए और निर्देशलाख कॉलेज और यूनिवर्सिटी में यह फास्ट फूड नजर नहीं आएंगे 

हरियाणा में मुसलमानो को आरक्षण नहीं होने देंगे – गृह मंत्री

हरियाणा में मुसलमानो को आरक्षण नहीं होने देंगे – गृह मंत्री

दरअसल एक रिपोर्ट के मुताबिक फास्ट फूड खाने की वजह से मोटापा, शुगर जैसी बीमारियां पैदा हो रही है ,और जंक फूड युवाओं के बीच लोकप्रिय होने की वजह से इसका स्वास्थ्य पर पूरा प्रभाव पड़ता है,यहां यह भी बता दें किआईसीएमआरद्वारा जारी की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि जंक फूड की ज्यादा मात्रा होने से मोटापा बढ़ता है ,दिल का दौरा, स्ट्रोक, मधुमक जैसी खतरनाक बीमारियों की आशंका रहती है ,

 

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है किअगर हमअच्छा भोजन खाएंगे तो हम स्वस्थ रहेंगेऔर साथ ही जानकारी दी गई है कि 2020 से 2023 तकभारत में बीमारियों में तेजी से वृद्धि हुई है जिनमें से हर चौथे व्यक्ति में एक व्यक्ति मोटापे या  मधुमेह का शिकार है 

 

बरहालयह नियम लागू होने के बादअब आपकोअपने कॉलेज और यूनिवर्सिटी में यह फास्ट फूड नहीं मिलेंगे लेकिन अच्छी खबर यही है कि उनकी जगह आपको पौष्टिक संतुलित और आपके शरीर के लिएअच्छा भोजन मिलेगा

 

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है किअगर हमअच्छा भोजन खाएंगे तो हम स्वस्थ रहेंगेऔर साथ ही जानकारी दी गई है कि 2020 से 2023 तकभारत में बीमारियों में तेजी से वृद्धि हुई है जिनमें से हर चौथे व्यक्ति में एक व्यक्ति मोटापे या  मधुमेह का शिकार है 

 

बरहालयह नियम लागू होने के बादअब आपकोअपने कॉलेज और यूनिवर्सिटी में यह फास्ट फूड नहीं मिलेंगे लेकिन अच्छी खबर यही है कि उनकी जगह आपको पौष्टिक संतुलित और आपके शरीर के लिएअच्छा भोजन मिलेगा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments